UP पंचायत चुनाव : योगी सरकार का फैसला- मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश
- उत्तर प्रदेश में 4 चरणों में 15, 19, 26 व 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके लिए योगी सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत घोषित किया गया है. साथ ही चुनाव के दिन संबंधित जिलों में बैंक और कोषागार भी बंद रहेंगे. इस बारे में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

लखनऊ- पंचायत चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में वोट डालने के लिए लोगों को छुट्टी मिलेगी. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में 4 चरणों में 15, 19, 26 व 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके लिए योगी सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत घोषित किया गया है.
साथ ही चुनाव के दिन संबंधित जिलों में बैंक और कोषागार भी बंद रहेंगे. इस बारे में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. 15 अप्रैल को सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
मुख्तार अंसारी को लेकर रोपड़ जेल से कड़ी सुरक्षा में बांदा के लिए निकली UP पुलिस
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार अबकी पंचायत चुनाव में कुल 12.39 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 53.01 फीसद पुरुष तथा 46.99 फीसद महिला मतदाता हैं. बताते चलें कि चायत चुनाव के लिए कुल ग्रामीण आबादी का 67.45 फीसद मतदाता हैं. आयोग के मुताबिक, मतदान के लिए कुल 80,762 मतदान केंद्र और 2,03,050 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
लखनऊ नगर निगम सभी घरों पर लगाएगा यूनिक ID नंबर प्लेट, एक क्लिक में मिलेगी जानकारी
पंचायत चुनाव: अपने कैंडिडेट को सपोर्ट करने मैदान उतरीं MBA, B.Tech की छात्राएं
बुजुर्गों की परेशानियों का समाधान करेगा एक फोन कॉल, हेल्पलाइन होगी शुरू
अन्य खबरें
UP पंचायत चुनाव: कांग्रेस ने लखनऊ जिला सदस्य प्रत्याशियों की सूची की जारी
लखनऊ: KGMU के हर डिपार्टमेंट में स्क्रीनिंग शुरू, 30 स्टाफ मेंबर निकले थे कोरोना
UP जेल मंत्री बोले- योगी सरकार में गुंडे, अपराधी यूपी में रहने से डरते हैं