लखनऊ: UP-पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, खालिस्तानी आंतकी जगदेव सिंह जग्गा गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Feb 2021, 12:09 AM IST
  • पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया है. खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा पर आर्म्स एक्ट के साथ कुल 9 मुकदमें दर्ज हैं.
पंजाब और यूपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया है.

पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस को संयुक्त प्रयास में सोमवार को लखनऊ में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दोनों राज्य की पुलिस ने साझा कार्रवाई में खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा को लखनऊ में गिरफ्तार किया है. आतंकी जगदेव सिंह जग्गा लखीमपुर के रास्ते लखनऊ आ रहा था. पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस ने सोमवार दोपहर उसे सचिवाल चौराहा सेक्टर सी जानकीपुरम, लखनऊ से पकड़ लिया. वहं देशविरोधी कई गतिविधियों में वांछित था. पंजाब पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी.

बता दें कि लखनऊ में पकड़े गए खालिस्तानी आंतकी जगदेव सिंह जग्गा का एक साथी पंजाब में गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ में जानकारी मिली कि जगदेव सिहं जग्गा सुरक्षित ठिकाने की तलाश में लखनऊ जा रहा है. इसी जानकारी के आधार पर अमृतसर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के इंस्पेक्टर इंद्रदीप सिंह की आगुवाई में 10 पुलिसकर्मियों की टीम लखनऊ पहुंची. यहां उन्होंने लखनऊ पुलिस की मदद से आतंकी जगदेव सिंह जग्गा को गिरफ्तार कर लिया.

कचरे से होने वाले प्रदूषण से निपटने का ये है योगी सरकार का प्लान, जानें

पंजाब के फिरोजपुर जिले के फतेहगढ़ सकरा थाना के अंतर्गत आने वाले जीरा गांव के निवासी खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा पर आर्म्स एक्ट समेत कुल 9 मुकदमें दर्ज हैं. जगदेव सिंह जग्गा की गिरफ्तारी लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एंव अपराधियों के नियंत्रण अभियान के तहत हुई है. पुलिस जल्द ही आतंकी को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेगी. जग्गा के खिलाफ 7 फरवरी 2021 को अमृतर के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. बताया जा रहा है कि खालिस्तानी आतंकी जगदेव सिंह जग्गा का संबंध खालिस्तान समर्थक आतंकवादी परमजीत सिंह पम्मा एंव मलतानी सिंह और अन्य देश विरोधी तत्वों से हैं.

लखनऊ में जमीन कब्जाने का विरोध करने पर प्लाट मालिक पर हमला, 3 घायल

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें