त्योहारों पर रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, 10 से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
- दीपावली और छठ पर्व पर रेलवे दिल्ली के आनंद विहार से पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. ये ट्रेनें 10 से 22 नवंबर के बीच चलेंगी.

लखनऊ: दीपावली और छठ पर्व पर रेलवे यात्रियों को बड़ी राहत देने जा रहा है. दीपावली और छठ पर्व पर रेलवे दिल्ली के आनंद विहार से पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. ये ट्रेनें 10 से 22 नवंबर के बीच चलेंगी. इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को वेटिंग लिस्ट से राहत मिलेगी. ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू हो गया है.
ट्रेन नंबर 04424 प्रतिदिन 10 से 22 नवंबर के बीच आनंद विहार से दोपहर 3:20 बजे चलकर रात 12:32 बजे ऐशबाग और अगले दिन शाम 7:55 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में 04423 स्पेशल 11 से 23 नवंबर तक प्रतिदिन कटिहार से रात 10:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6:20 बजे ऐशबाग होते हुए रात 02:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
AKTU ने एसईई कांउसलिंग के कार्यक्रम में किया फेरबदल
ट्रेन नंबर 04426 सप्ताह में पांच दिन 10 से 22 नवंबर तक आनंद विहार से शाम 4:25 बजे चलकर आलमनगर रात 1:50 बजे, लखनऊ रात 2:25 बजे पहुंचकर अगले दिन रात 10:10 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 04425 ट्रेन 11 से 23 नवंबर तक (मंगलवार व शुक्रवार को छोड़कर) रक्सौल से रात 11:40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन शाम 6:28 लखनऊ होते हुए सुबह 4:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
यूपी: अब 108 एम्बुलेंस होगी सामने, फिर भी मरीजों को मदद की उम्मीद नहीं
अन्य खबरें
CM योगी ने राज्य कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, दिवाली पर 15 लाख लोगों को बोनस
इलाहाबाद HC ने निरस्त किया मेरठ, आगरा और वाराणसी के जिला जजों का ट्रांसफर ऑर्डर
6 नवंबर: लखनऊ कानपुर आगरा वाराणसी मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
LDA ने गुजरात की सिंटेक्स कंपनी पर किया केस, निर्माण अधूरा छोड़ने का आरोप