दिवाली छठ में भीड़ के मद्देनजर रेलवे का फैसला, स्टेशन परिसर पर 1000 अतिरिक्त RPF जवान होंगे तैनात
- दीवाली और छठ में उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले लोगों की भारी के मद्देनजर रेलवे ने बड़े रेलवे स्टेशन परिसरों पर लगभग एक हजार अतिरिक्त आरपीएफ के जवानों की तैनाती का फैसला किया है.

लखनऊ. त्योहार के मौसम में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को संभालना रेलवे के लिए बड़ी चुनौती होती है. साथ ही रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एहतियाती कदम उठ रहा है. विशेष तौर पर दीवाली और छठ में उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले लोगों की भारी भीड़ होती है. अब इसके मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार सहित अन्य बड़े रेलवे स्टेशन परिसरों पर लगभग एक हजार अतिरिक्त आरपीएफ के जवान तैनात किए जाएंगे.
आरपीएफ के जवान स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. ताकि दिल्ली से बिहार, यूपी और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों के लाखों रेल यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. दरअसल, आरपीएफ ने एक नई व्यवस्था की है. इस नई व्यवस्था के तहत एक जवान को दो कोच की जिम्मेदारी दी जाती है. पहले चरण में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लागू की यह व्यवस्था सफल रही है. अब इस व्यवस्था को इसे पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन सहित दिल्ली मंडल के अन्य बड़े स्टेशनों पर लागू करने की तैयारी है.
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का ऐलान- UP में सरकार बनी तो हर घर होगी सरकारी नौकरी
मिली जानकारी के मुताबिक, दिवाली और छठ के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े स्टेशनों को अलग-अलग सेक्टर में विभाजित किया जा रहा है. साथ ही सभी सेक्टरों में एक प्रभारी की तैनाती की जा रही है. दरअसल, इससे पूरे स्टेशन परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी. जबकि इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी मॉनिटरिंग की जाएगी. जबकि इसके अलावा भीड़ नियंत्रित करने के लिए फुट ओवर ब्रिज, प्रवेश द्वार व निकासी द्वार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
अन्य खबरें
Diwali 2021 Date: दिवाली में क्यों जलाए जाते हैं पटाखें, जानें पौराणिक कहानी
अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का पहला गाना Aila Re Aila रिलीज, दिवाली पर धमाका करेगी फिल्म
UP सरकार का दिवाली पर तोहफा! बिजली का बिल बकाया है तो इस योजना में मिलेगा लाभ
मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, 1 करोड़ के फ्लैट के बाद लखनऊ में पेट्रोल पंप होगा कुर्क