लखनऊ सुपरजायंट्स से खेलेंगे 'जानी दुश्मन' हुड्डा और क्रुणाल, राजस्थान रॉयल्स ने लिए मजे
- लखनऊ सुपरजायंट्स ने जानी दुश्मन क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा को खरीदा है. जिसपर राजस्थान रॉयल्स ट्वीट कर तंज कसते हुए मजा लिया.

लखनऊ. इंडियन प्रीमियम लीग IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने दो ऐसे खिलाडियों को खरीदा है. जिन्हे एक दूसरे का कट्टर दुश्मन माना जाता है. ये दो खिलाड़ी है हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा. इन दोनों खिलाडियों को लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपनी टीम में जोड़ा है. लखनऊ सुपरजायंट्स का क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा का टीम में जोड़ने पर राजस्थान रायल्स ने ट्वीट कर मजा लिया है.
राजस्थान रायल्स ने ट्वीट कर लिखा कि हुड्डा और कुणाल को खरीदने के बाद लखनऊ आईपीएल टीम का दृश्य. इसके साथ राजस्थान रॉयल ने टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल और अय्यर का किरदार निभाने वाले अभिनेता कि एक साथ की फोटो शेयर किया है. बता दें कि लखनऊ फ्रेंचाइजी की आईपीएल की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स ने क्रुणाल पंड्या को 8 करोड़ 25 लाख रुपए और दीपक हुड्डा को 5 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा है.
Scenes at @LucknowIPL after buying Hooda and Krunal 👀#TATAIPLAuction pic.twitter.com/TQg51Eb3Wx
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 12, 2022
IPL 2022 Auction: लखनऊ सुपरजायंट्स ने डिकॉक, पांडे, होल्डर को खरीदा, देखें लिस्ट
दरअसल दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या के बीच 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान बड़ौदा टीम से एक साथ खेलते हुए दोनों के बीच तकरार हुई थी. इस दौरान क्रुणाल पंड्या ने दीपक हुड्डा को करियर खत्म करने की चेतावनी दे डाली थी. वहीं दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पंड्या पर गाली-गलौच करने और धमकी देने का आरोप लगाया था. इस विवाद के कारण दीपक हुड्डा को टीम से बहार तक होना पड़ा था.
अन्य खबरें
लखनऊ के बाद भोपाल की थप्पड़ गर्ल वायरल, पुलिस के सामने ही कार ड्राइवर को पीटा
लखनऊ: 27 फीसदी जनता को आज भी पानी का इंतजार, कई इलाकों में पाइपलाइन नहीं
IPL 2022 Auction: लखनऊ सुपरजायंट्स ने डिकॉक, पांडे, होल्डर को खरीदा, देखें लिस्ट
लखनऊ से वाराणसी के लिए आज रात से लग्जरी पवनहंस बस सेवा, जानें किराया व टाइम टेबल