राम मंदिर पक्षकार महंत धर्मदास ने ट्रस्ट पर लगाए गंभीर आरोप- अयोध्या जमीन खरीद में करोड़ों की धांधली
- राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन को लेकर एक बार फिर से विवाद हो गया है. अयोध्या के राम मंदिर जमीन खरीद फरोख्त के मामले में राम मंदिर के पक्षकार व निर्मोही अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में महंत धर्मदास ने अयोध्या जमीन खरीद में करोड़ों की धांधली का आरोप ट्रस्ट पर लगाया है.
लखनऊ. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लिए अयोध्या में खरीदी गई जमीन को लेकर एक बार फिर से विवाद सामने आया है. स्वर्गीय अभिराम दास के शिष्य और महंत धर्मदास ने अयोध्या में जमीन खरीद में करोड़ों की धांधली का आरोप लगाया है. सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के पक्षकार निर्मोही अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास ने अयोध्या के रामजन्मभूमि थाने में तहरीर देते हुए रामभक्तों को धोखा देने और धोखाधड़ी के आरोप में राम मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ शिकायत की है. इस शिकायत में महंत ने राम मंदिर के लिए खरीदी गईं चार जमीनों की खरीद फरोख्त में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
इसके साथ ही राम मंदिर मामले में हिंदू पक्ष के पक्षकार धर्मदास ने आरोप लगाया कि राम मंदिर निर्माण के लिए जो धन एकत्रित हुआ है ट्रस्ट उसका दुरुपयोग कर रहा है. वहीं महंत धर्मदास ने बताया कि ट्रस्ट नूजल जमीनों को भी बेच रहा है. नूजल जमीन ऐसी जमीनें हैं जिन्हें खरीदने और बेचने का अधिकार सिर्फ सरकार के पास है. महंत धर्मदास की इस शिकायत के बाद राम लला के मंदिर निर्माण के लिए जमीन का विवाद फिर से तेज हो गया है.
राम मंदिर भूमि पूजन के दिन 1 लाख लड्डओं का वितरण करेगा पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट
महंत धर्मदास ने कहा कि जो ट्रस्ट के पास भगवान के नाम पर पैसा आया है उसका बंदरबाट हो रहा है. हालांकि महंत धर्मदास की शिकायत के बाद अभी इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी ने इन आरोपों पर कहा कि अगर जमीन नूजल है तो नजूल विभाग में इसकी शिकायत करें पुलिस थाने में शिकायत क्यों कर रहे हैं. बता दें महंत धर्मदास साल 1949 में राम जन्मभूमि परिसर में रामलला की मूर्ति रखने का आरोप लगाने वाले दिवंगत अभिराम दास के शिष्य हैं.
अन्य खबरें
UP: कई योजनाओं में फर्जीवाड़ा, किसी में फर्जी नाम, कहीं अपात्र को मिल
सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
UP सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से ठगे 2 लाख रुपए, थाने में FIR दर्ज
तीन बच्चों का पिता करना चाहता था दूसरी शादी,पत्नी के विरोध करने पर डाला तेजाब