राम मंदिर अयोध्या: बुनियाद भरने का काम 50 फीसदी पूरा, अक्टूबर से होगा बेस निर्माण
- अयोध्या में रामलला के मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद भरने का कार्य किया जा रहा है. अभी तक 50 फीसदी से ज्यादा बुनियाद भरने का कार्य पूरा हो गया है. जिसके बाद अक्टूबर से मंदिर के बेस का निर्माण होगा.
_1627805831568_1627805837800.jpeg)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. फिलहाल मंदिर निर्माण के लिए बुनियाद भरने का काम किया जा रहा है. अभी तक 50 फीसदी से ज्यादा बुनियाद भरने का काम पूरा हो चुका है. मंदिर की बुनियाद के लिए 1 इंच मोटी 44 लेयरों को भरा जाना है. जिसमें अभी तक 25 लेयर भरी जा चुकी है. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से कार्यदायी संस्था को बुनियाद भरे जाने की समय सीमा 15 सितंबर तक दी गई है. संस्था के अधिकारी मंदिर की बुनियाद का निर्माण कार्य 12-12 घंटे की दो शिफ्ट में करवा रहे है.
ट्रस्ट की ओर से रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण 2023 तक पूरा किए जाने की बात कही गई है. साथ ही इसी अवधि में रामलला को विराजमान कराए जाने को भी कहा गया है. मंदिर की बुनियाद निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद अक्टूबर महीने से मंदिर के बेस का निर्माण शुरू किया जाएगा. इसके लिए मिर्जापुर के बलुआ पत्थर और ग्रेनाइट पत्थरों का इस्तेमाल किया जाना है. कार्यकारी संस्था की ओर से तेजी के साथ मंदिर निर्माण का कार्य किया जा रहा है.
यूपी में सरकार बनाने का सपना देखने वालों तक भारत माता की जय का उदघोष पहुंचा दीजिए: अमित शाह
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कैंप कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए समय सीमा से पहले ही काम खत्म किए जाने के उद्देश्य के साथ कार्य किया जा रहा है. मंदिर की बुनियाद भरे जाने की समय सीमा 15 सितंबर तक दी गई है. बुनियाद भरने का काम 50 प्रतिशत से अधिक हो चुका है. यह कार्य निर्धारित तारीख से दो दिन पहले ही खत्म करने की तैयारी की जा रही है. बुनियाद भरे जाने के बाद मंदिर के बेस के लिए ग्रेनाइट पत्थर ललितपुर या राजस्थान के जयपुर से मंगाया जाएगा. भगवान राम का भव्य मंदिर 2023 तक बनाकर तैयार किए जाने की योजना है.
अन्य खबरें
नीतीश सरकार ने निकालीं बंपर वैकेंसी, इस विभाग में होंगी 9570 पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल
यूपी में सरकार बनाने का सपना देखने वालों तक भारत माता की जय का उदघोष पहुंचा दीजिए: अमित शाह