Ramadan 2021: यूपी के प्रमुख 10 शहरों में 11 मई सेहरी खत्म का टाइम टेबल
- 11 मई मंगलवार की सुबह लोग 28वें रोजे के लिए सहरी खायेंगे. रमजान उल मुकद्दस महीने की खास बात है कि मई की तपती गर्मी के बावजूद भी मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी आस्था के साथ रोजा रख रहे हैं.
लखनऊ: मुसलमानों के लिए सबसे बरकतों और रहमतों का महीना चल रहा है. 11 मई मंगलवार की सुबह लोग 28वें रोजे के लिए सहरी खायेंगे. रमजान उल मुकद्दस महीने की खास बात है कि मई की तपती गर्मी के बावजूद भी मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी आस्था के साथ रोजा रख रहे हैं.
रमजान में सहरी और इफ्तार का समय प्रतिदिन जगह-जगह के अनुसार बदलता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, वाराणसी, गाजियाबाद, इलाहाबाद,प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली में मंगलवार 11 मई सहरी टाइम टेबल. रमजान को बरकतों का महीना कहा गया है. इस पवित्र महीने में मुस्लिम लोग रोजा रखकर सच्चे दिल से अल्लाह की इबादत करते हैं. साथ ही पवित्र ग्रंथ कुरान की तिलावत करते हैं. वहीं रमजान के दौरान दान का भी इस महीने काफी विशेष महत्व माना गया है.
मेदांता में भर्ती कोरोना संक्रमित आजम खान की तबियत बिगड़ी, आईसीयू में शिफ्ट
Ramadan 2021: 11 May sehri Timing
लखनऊ में खत्म सहरी 11 मई रविवार सुबह 3 बजकर 55 मिनट,
कानपुर में खत्म सहरी 11 मई रविवार सुबह 3 बजकर 58 मिनट,
आगरा में खत्म सहरी 11 मई रविवार सुबह 4 बजकर 5 मिनट,
मेरठ में खत्म सहरी 11 मई रविवार सुबह 4 बजकर 2 मिनट,
वाराणसी में खत्म सहरी 11 मई रविवार सुबह 3 बजकर 50 मिनट,
थाईलैंड की युवती की कोरोना से मौत केस में नया खुलासा- ये शख्स बुलाता था लखनऊ
गाजियाबाद में खत्म सहरी 11 मई रविवार सुबह 4 बजकर 03 मिनट,
मुरादाबाद में खत्म सहरी 11 मई रविवार सुबह 3 बजकर 58 मिनट,
इलाहाबाद में खत्म सहरी 11 मई रविवार सुबह 3 बजकर 55 मिनट,
गोरखपुर में खत्म सहरी 11 मई रविवार सुबह 3 बजकर 45 मिनट,
बरेली में खत्म सहरी 11 मई रविवार सुबह 3 बजकर 56 मिनट,
नोएडा में खत्म सहरी 11 मई रविवार सुबह 4 बजकर 4 मिनट,
अन्य खबरें
कोरोना वायरस से बचना है तो कैसे करें घर पर अपनी इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग, यहां जानें
डीएलएड में इस बार लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा प्रवेश, शासन को भेजा प्रस्ताव
दिल्ली-मुंबई के बाद अब UP में गिरने लगा कोरोना मरीजों का ग्राफ, जानें ताजा अपडेट
लखनऊ में थोड़ी राहत, अब कम हो रहे कोरोना के नए मामले, ये हैं ताजा आंकड़ें