Ramadan 2021: यूपी के प्रमुख 10 शहरों में 7 मई सेहरी खत्म का टाइम टेबल

Smart News Team, Last updated: Fri, 7th May 2021, 12:06 AM IST
  • 7 मई शुक्रवार की सुबह लोग चौबीसवें रोजे के लिए सहरी खायेंगे. रमजान उल मुकद्दस महीने की खास बात है कि मई की तपती गर्मी के बावजूद भी मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी आस्था के साथ रोजा रख रहे हैं.
Ramadan 2021: यूपी के प्रमुख 10 शहरों में 7 मई सेहरी खत्म का टाइम टेबल (फाइल फ़ोटो)

लखनऊ: मुसलमानों के लिए सबसे बरकतों और रहमतों का महीना चल रहा है. 7 मई शुक्रवार की सुबह लोग चौबीसवें रोजे के लिए सहरी खायेंगे. रमजान उल मुकद्दस महीने की खास बात है कि मई की तपती गर्मी के बावजूद भी मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी आस्था के साथ रोजा रख रहे हैं.

रमजान में सहरी और इफ्तार का समय प्रतिदिन जगह-जगह के अनुसार बदलता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, वाराणसी, गाजियाबाद, इलाहाबाद,प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली में शुक्रवार 7 मई सहरी टाइम टेबल. रमजान को बरकतों का महीना कहा गया है. इस पवित्र महीने में मुस्लिम लोग रोजा रखकर सच्चे दिल से अल्लाह की इबादत करते हैं. साथ ही पवित्र ग्रंथ कुरान की तिलावत करते हैं. वहीं रमजान के दौरान दान का भी इस महीने काफी विशेष महत्व माना गया है.

साजिशों के बाद भी यूपी पंचायत चुनाव में बसपा ने किया बेहतरीन प्रदर्शन: मायावती

Ramadan 2021: 7 May sehri Timing

लखनऊ में खत्म सहरी 7 मई शुक्रवार सुबह 3 बजकर 58 मिनट,

कानपुर में खत्म सहरी 7 मई शुक्रवार सुबह 4 बजकर 2 मिनट,

आगरा में खत्म सहरी 7 मई शुक्रवार सुबह 4 बजकर 9 मिनट,

मेरठ में खत्म सहरी 7 मई शुक्रवार सुबह 4 बजकर 5 मिनट,

वाराणसी में खत्म सहरी 7 मई शुक्रवार सुबह 3 बजकर 54 मिनट,

लखनऊ सन अस्पताल के संचालक पर FIR दर्ज, ऑक्सीजन होने के बावजूद फैलाई अफवाह

गाजियाबाद में खत्म सहरी 7 मई शुक्रवार सुबह 4 बजकर 07 मिनट,

मुरादाबाद में खत्म सहरी 7 मई शुक्रवार सुबह 4 बजकर 02 मिनट,

इलाहाबाद में खत्म सहरी 7 मई शुक्रवार सुबह 3 बजकर 58 मिनट,

गोरखपुर में खत्म सहरी 7 मई शुक्रवार सुबह 3 बजकर 49 मिनट,

बरेली में खत्म सहरी 7 मई शुक्रवार सुबह 4 बजकर 00 मिनट,

नोएडा में खत्म सहरी 7 मई शुक्रवार सुबह 4 बजकर 8 मिनट,

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें