Ramzan 2021: यूपी के बड़े शहरों में 13 मई का रोजा समय, इफ्तार टाइम टेबल
- 13 मई को यूपी के प्रमुख शहरों राजधानी लखनऊ, आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली एवं नोएडा में रोजा इफ्तार का समय यहां जानें.
लखनऊ। दुनिया के कुछ हिस्सों में रमजान के मुबारक महीने का आज यानी 13 मई को 30वां रोजा रखा गया है. रमजान का यह बरकतों वाला महीना आज खत्म हो जाएगा. रमजान के इस पाक महीने में 29 या 30 रोजे होते हैं. कल 29वें रोजे की रात को ईद का चांद नजर नहीं आया इसलिए ये 30वां रोजा भी रखा जाएगा. 30वें रोज की अगली सुबह ईद निश्चित तौर पर मनाई जाती है.
रमजान के इस आखिरी रोजे के लिए सूरज डूबने के मुताबिक रमजान में विभिन्न जगह पर रोजा रखने के लिए सेहरी एवं इफ्तार का समय भी अलग ही होगा. यूपी के प्रमुख शहरों राजधानी लखनऊ, आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली एवं नोएडा में गुरूवार यानी 13 मई के लिए इफ्तार का टाइम टेबल नीचे दिया गया है.
Eid ul fitar 2021: बिना गले लगे और हाथ मिलाए कुछ इस तरह से दें ईद की शुभकामनाएं
यूपी के इन शहरों में इफ्तार का समय कुछ इस तरह है:
लखनऊ में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 47 मिनट,
आगरा में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 7 बजे,
कानपुर में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 7 बजे,
मेरठ में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 7 बजकर 05 मिनट,
वाराणसी में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 36 मिनट,
यूपी में वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खत्म करे योगी सरकार: संजय सिंह
गाजियाबाद में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 7 बजकर 05 मिनट,
मुरादाबाद में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 7 बजे,
प्रयागराज (इलाहाबाद) में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 41 मिनट,
गोरखपुर में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 37 मिनट,
बरेली में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 57 मिनट,
नोएडा में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 7 बजकर 05 मिनट
अन्य खबरें
लखनऊ PGI का CM योगी आदित्यनाथ ने किया औचक निरीक्षण, पूछा मरीजों का हाल
पंचायत चुनाव की ड्यूटी पर मरने वाले हर कर्मचारी को मिले एक करोड़ मुआवजा: अखिलेश
योगी सरकार का बड़ा फैसला- उत्तर प्रदेश के आठ CMO का ट्रांसफर