रेलवे का श्रद्धालुओं को तोहफा, इन दो ट्रेनों से आसान होगी यात्रा, जानें पैकेज

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Nov 2021, 9:24 AM IST
  • नवंबर में रामायण एक्सप्रेस एवं भारत दर्शन ट्रेन अयोध्या आएंगी. दोनों ट्रेनों को मिला कर करीब डेढ़ हजार तीर्थयात्री रामनगरी पहुंचेंगे. बड़ी संख्या में कई राज्यों के तीर्थयात्री अयोध्या की यात्रा कर पाएंगे.
आईआरसीटीसी की ओर से पहली ट्रेन 'श्री रामायण यात्रा' सोमवार सुबह से शुरू हो चुकी है. यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दो ट्रेनें और चलाने का निर्णय लिया है.

लखनऊ. आईआरसीटीसी रामलला की नगरी अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को एक और नया तोहफा देने जा रही है. अब बड़ी संख्या में कई राज्यों के तीर्थयात्री अयोध्या की यात्रा कर पाएंगे. रेलवे ने विशेष यात्रा पैकेज में अब दो ट्रेनें और जोड़ दी हैं. जिसके चलते श्रद्धालु अब आसानी से यात्रा कर सकेंगे. यह ट्रेन नवंबर से शुरू होगी, इसका नाम 'रामायण एक्सप्रेस' व 'भारत दर्शन ट्रेन' है, जो अयोध्या के दर्शन करवाएगी. अब करीब डेढ़ हजार यात्री रामलला के दर्शन करने जा सकेंगे.

बता दें कि आईआरसीटीसी की ओर से पहली ट्रेन 'श्री रामायण यात्रा' सोमवार सुबह से शुरू हो चुकी है. यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दो ट्रेनें और चलाने का निर्णय लिया है.

यहां देखिए ट्रेन से जुड़ी सारी जानकारी

रामायण एक्सप्रेस-25 नवंबर को राजस्थान के श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से चलकर 26 नवंबर को अयोध्या पहुंचेगी. यात्रा अवधि 17 दिन की होगी जिसका किराया 26775 रुपये (एसी), 16065 रुपये (स्लीपर) प्रति व्यक्ति होगा. भारत दर्शन 16 नवंबर को मदुरै से चल कर 25 नवंबर को अयोध्या पहुंचेगी. यात्रा अवधि 14 दिन की होगी जिसका किराया 14490 रुपये(स्लीपर) प्रति व्यक्ति होगा.

व्यवसायिक कंपनियों के लिए बड़ा कदम, UP 112 के साथ आई प्राइवेट सुरक्षा एजेंसियों

रामायण एक्सप्रेस का 17 दिनों का है टूर

रामायण एक्सप्रेस ट्रेन का टूर 17 दिनों का है. यह ट्रेन अयोध्‍या के बाद वाराणसी, सीतामढ़ी, जनकपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, श्रृंगवेरपुर, हंपी आदि पड़ावों से होते हुए रामेश्‍वरम में अपनी यात्रा समाप्‍त करेगी. इन पड़ावों पर प्रभु राम से जुडे़ धार्मिक स्‍थलों का दर्शन कराने की व्‍यवस्‍था की गई. रामायण एक्सप्रेस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में यात्रियों के लिए शाकाहारी भोजन, नाश्ते व भ्रमण के दौरान होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई.

यूपी इंजीनियरिंग सर्विसेज की 23 जनवरी से होंगी परीक्षा शुरू, ऐसा होगा पैटर्न

इन जगहों के होंगे दर्शन

रामायण एक्सप्रेस इन 15 जगहों के दर्शन करवाएगी. वह हैं-- राम जन्मभूमि, भरतकुंड (अयोध्या), सीता माता मंदिर (सीतामढ़ी), जनकपुर (नेपाल), तुलसी मानस मंदिर व संकट मोचन मंदिर (वाराणसी), संगम, हनुमान मंदिर व भारद्वाज आश्रम (प्रयागराज), श्रृंगी ऋषि मंदिर (श्रृंगवेरपुर), रामघाट व सती अनसुइया मंदिर (चित्रकूट), पंचवटी (नासिक), अंजनाद्री हिल व हनुमान जन्म स्थल (हंपी), कांचीपुरम, रामेश्वरम. भारत दर्शन ट्रेन बनारस, अयोध्या, गया, प्रयागराज, पुरी, कोणार्क के लिए चलेगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें