Ramadan 2021: देश के प्रमुख 10 शहरों में 19 अप्रैल 6वां रोजा इफ्तार समय

Smart News Team, Last updated: Mon, 19th Apr 2021, 5:33 PM IST
  • सोमवार 19 अप्रैल को छठवें रोजे का इफ्तार होगा और 20 अप्रैल मंगलवार की सुबह सेहरी होगी और सातवां रोजा रखा जाएगा.
Ramadan 2021: देश के प्रमुख 10 शहरों में 19 अप्रैल 6वां रोजा इफ्तार समय (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ: इस्लामिक कैलेंडर के नौंवे और मुसलमानों के लिए बरकतों का महीना रमजान सोमवार 19 अप्रैल को छठवें रोजे का इफ्तार होगा और 20 अप्रैल मंगलवार की सुबह सेहरी होगी और सातवां रोजा रखा जाएगा. रमजान उल मुबारक के 30 या 29 रोजे पूरे होने के बाद दुनियाभर में ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा. रमजान उल मुकद्दस महीने की खास बात है कि अप्रैल की तपती गर्मी के बावजूद भी मुस्लिम समुदाय के लोग पूरी आस्था के साथ रोजा रख रहे हैं. 

रोजा रखने के लिए रोजेदार सुबह फजर की नमाज से पहले सेहरी ( एक तरह का हल्का नाश्ता या दिन भर की तैयारी के लिए कुछ खाते हैं) जिसके फजर की अजान (सुबह सूरज उगने से पहले की नमाज) बाद रोजा रखने के लिए दुआ करते हैं. शाम को मगरिब का अजान होते ही (सूर्यास्त होते ही) इफ्तार किया जाता है, जिसके बाद रात के समय 20 रकात सुन्नत तरावीह नमाज अदा (पढ़ा) किया जाता है.

लखनऊ में कोरोना रोकने को व्यापारियों ने लगाया लॉकडाउन, कब बंद होगा बाजार

रमजान में सेहरी और इफ्तार का समय प्रतिदिन जगह-जगह के अनुसार प्रतिदिन बदलता है. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, वाराणसी, जयपुर, इंदौर, पटना, मुजफ्फरपुर, रांची में सोमवार 19 अप्रैल इफ्तार और मंगलवार 20 अप्रैल सेहरी टाइम टेबल. रमजान को बरकतों का महीना कहा गया है. इस पवित्र महीने मुस्लिम लोग रोजा रखकर सच्चे दिल से अल्लाह की इबादत करते हैं. साथ ही पवित्र ग्रंथ कुरान की तिलावत करते हैं. वहीं रमजान के दौरान दान का भी इस महीने काफी विशेष महत्व माना गया है.

देशभर में कोरोना मरीजों की जान बचाएगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस, ग्रीन कॉरिडोर की तैयारी

Ramadan 2021: 19-20 April Iftar and sehri Timing

लखनऊ में 19 अप्रैल सोमवार इफ्तार समय: इफ्तार- शाम 6 बजकर 34 मिनट, खत्म सहरी 20 अप्रैल मंगलवार सुबह 4 बजकर 16 मिनट,

कानपुर में 19 अप्रैल सोमवार इफ्तार समय: इफ्तार- शाम 6 बजकर 36 मिनट, खत्म सहरी 20 अप्रैल मंगलवार सुबह 4 बजकर 19 मिनट,

आगरा में 19 अप्रैल सोमवार इफ्तार समय: इफ्तार- शाम 6 बजकर 47 मिनट, खत्म सहरी 20 अप्रैल मंगलवार सुबह 4 बजकर 27 मिनट,

मेरठ में 19 अप्रैल सोमवार इफ्तार समय: इफ्तार- शाम 6 बजकर 50 मिनट, खत्म सहरी 20 अप्रैल मंगलवार सुबह 4 बजकर 25 मिनट,

वाराणसी में 19 अप्रैल सोमवार इफ्तार समय: इफ्तार- शाम 6 बजकर 24 मिनट, खत्म सहरी 20 अप्रैल मंगलवार सुबह 4 बजकर 11 मिनट,

इंदौर में 19 अप्रैल सोमवार इफ्तार समय: इफ्तार- शाम 6 बजकर 52 मिनट, खत्म सहरी 20 अप्रैल मंगलवार सुबह 4 बजकर 44 मिनट,

जयपुर में 19 अप्रैल सोमवार इफ्तार समय: इफ्तार- शाम 6 बजकर 56 मिनट, खत्म सहरी 20 अप्रैल मंगलवार सुबह 4 बजकर 36 मिनट,

पटना में 19 अप्रैल सोमवार इफ्तार समय: इफ्तार- शाम 6 बजकर 16 मिनट, खत्म सहरी 20 अप्रैल मंगलवार सुबह 4 बजकर 2 मिनट,

मुजफ्फरपुर में 19 अप्रैल सोमवार इफ्तार समय: इफ्तार- शाम 6 बजकर 15 मिनट, खत्म सहरी 20 अप्रैल मंगलवार सुबह 4 बजकर 00 मिनट,

रांची में 19 अप्रैल सोमवार इफ्तार समय: इफ्तार- शाम 6 बजकर 15 मिनट, खत्म सहरी 20 अप्रैल मंगलवार सुबह 4 बजकर 05 मिनट,

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें