वापसी के लिए ट्रेनों से लेकर बसों में सीटों के लिए मारामारी

Smart News Team, Last updated: Tue, 17th Nov 2020, 2:34 PM IST
  • दीपावली की छुट्टी खत्म होने के बाद लोगों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. जिसके चलते बसों से लेकर ट्रेनों में सीटों के मारामारी का माहौल बना हुआ है.
फाइल

लखनऊ: दीपावली का पर्व मनाने के बाद सोमवार से लोगों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर यात्रियों ने दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता के लिए वापसी शुरू कर दी, लेकिन ट्रेनों में लंबी वेटिंग ने यात्रियों के लिए मुसीबतें पैदा कर दी. कन्फर्म टिकट की आस में यात्री रविवार व सोमवार को तत्काल काउंटर पर पहुंचे, लेकिन यात्रियों को कोई खास राहत नहीं मिली.

सोमवार को पुष्पक एक्सप्रेस से मुम्बई जाने के लिए जब रविवार को यात्री आरक्षण केंद्र पहुंचे तो स्लीपर व थर्ड एसी में क्रमशः 46 व 38 सीटें खाली थीं, पर तत्काल बुकिंग शुरू होते ही वेटिंग चलने लगी. यही हाल मंगलवार की ट्रेन के लिए सोमवार को काउंटर पर खड़े यात्रियों के साथ हुआ. उन्हें वेटिंग में ही टिकट मिले.

मिशन 2022 की तैयारी में जुटी बसपा, दलितों के साथ पिछड़ों को साधने की कोशिश

रद्द हुई जनरथ, यात्रियों ने किया हंगामा

आलमबाग बस अड्डा से आजमगढ़ जा रही जनरथ बस आचानक रद्द होने से यात्रियों ने हंगामा किया. सोमवार सुबह 11.30 बजे बस पकड़ने पहुंचे यात्रियों को बस ड्राइवर ने कहा कि यह बस नहीं जाएगी. जिसके बाद यात्रियों ने रोडवेज अधिकारियों से शिकायत की. यात्री सौरभ ने बताया कि बस रदद् होने के चलते ऑनलाइन टिकट लेने के बाद भी बस में टिकट लेना पड़ा. जनरथ सेवा से लखनऊ से आजमगढ़ जाने के लिए यात्री ने सोमवार को सुबह 9.30 बजे ऑनलाइन टिकट बुक किया, जिसका पीएनआर नंबर भी आ गया था.

इंजिनियर पर लगा नगर निगम को चूना लगाने का आरोप

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें