लखनऊ एयरपोर्ट पर लगी रैपिड PCR मशीनें, हवाई सफर से पहले होगी यात्रियों की कोरोना

Smart News Team, Last updated: Fri, 20th Aug 2021, 10:32 AM IST
  • लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के डिपार्चर हाल में 30 रैपिड पीसीआर मशीनें लगाई गई है. जिनसे विदेश यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का तत्काल कोरोना जांच किया जा सकेगा.
लखनऊ एयरपोर्ट पर लगी रैपिड PCR मशीनें, हवाई सफर से पहले होगी यात्रियों की कोरोना जांच

लखनऊ. लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर यात्रियों के कोरोना जांच के लिए 30 रैपिड पीसीआर मशीन लगाई गई है. जिसके चलते आसानी से विदेश की यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों का आसानी से कोरोना संक्रमण की जांच हो सकेगी. इन सभी मशीनों को एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर लगाई गई है. जो डिपार्चर हॉल में इंस्टाल की गई है. यह मशीन 30 मिनट में 2 लोगों की पीसीआर रिपोर्ट देने की क्षमता रखी है. जिससे कम समय मे अधिक यात्रियों का पीसीआर जांच की जा सकेगी. 

इस मशीन के लग जाने से खड़ी देश मे जाने वाले यात्रियों की परेशानी कम हुई है. दरअसल कई खाड़ी देशों ने इस महीने से भारत के यात्रियों के लिए दरवाजे खोल दिए है, लेकिन उन्होंने यह शर्त भी रख दी कि यात्री को कोरोना की दोनों टीके लजे हो. साथ ही बोर्डिंग के चार घंटे पहले की क्यूआर कोड वाली रैपिड पीसीआर रिपोर्ट हो. जो एयरपोर्ट पर बिना मशीन लगे हुए संभव नहीं थी. 

1 करोड़ युवक-युवतियों को टैबलेट या लैपटॉप देगी योगी सरकार, 3000 करोड़ बजट

एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर मशीन लग जाने से खाड़ी देशों में जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली है. जिसके चलते ही गुरुवार को दुबई और शाहजहां के लिए इंडिगो, एयर इंडिया, और फ्लाई दुबई की उड़ाने 350 यात्रियों लेकर रवाना हुई. नहीं तो इससे पहले खाड़ी देशों के लिए बुकिंग करने के बाद भी उड़ाने निरस्त हो जा रही थी. ट्रैवेल एजेंट्स की माने तो पिछले 14 दिन में 5 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक 15 उड़ाने निरस्त हुई है. जिसकी वजह यह थी कि कई यात्री इन देशों की शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहे थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें