यूपी में मिली एक ऐसी मछली जिसे खरीदने को लग गई है 3 लाख की बोली, क्या है खास?

Swati Gautam, Last updated: Fri, 10th Dec 2021, 7:46 PM IST
  • यूपी में एक ऐसी प्रजाती की नायाब मछली मिली है जिसके शरीर पर अल्लाह गुदा है. इस मछली को देखने वालों की भीड़ लगी है. खास बात है कि लोग तीन लाख रुपयों तक इसकी बोली भी लगा चुके हैं लेकिन अभी बिकी नहीं है. आप भी वीडियो में देखिए लाखों की ये नायाब मछली.
यूपी में मिली एक ऐसी मछली जिसे खरीदने को लग चुकी है 3 लाख तक की बोली

लखनऊ. यूपी के बुलंदशहर जिले में एक मछली की झलक पाने तक के लिए लोग दीवाने हो बैठे हैं. इतना ही नहीं खरीददार इस मछली को खरीदने के लिए मुंह मांगे दाम देने को भी तैयार हैं. यह कोई आम मछली नहीं है. आइए बताते हैं इस अनोखी मछली की खासियत. दरअसल इस मछली के शरीर पर आकृतियां उभरी हुई नजर आती हैं जिस पर अल्लाह लिखा हुआ दिखाई पड़ता है. इस मछली का मालिक बनने के लिए खरीददार 3 लाख रुपए तक की रकम देने को तैयार बैठे हैं लेकिन मछली के असली मालिक ने मछली को बेचने से साफ इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि उन्हें मछली से बेहद लगाव है और चाहे और मछली की कितनी रकम लगा दें वे इसे किसी को नहीं देंगे. सोशल मीडिया पर भी वायरल इस मछली के शरीर पर अल्लाह लिखे होने का दावा किया जा रहा है.

जानकारी अनुसार बुलंदशहर के कृष्णा नगर निवासी व्यापारी अंकुर सिंघल मछली पालने के शौकीन हैं. पिछले काफी समय से वे एक्यूरेम में तरह-तरह की मछली पाल रहे हैं. करीब दो साल पहले वह दिल्ली से एक मछली को लेकर आए जिसका वे खान-पान का पूरा ध्यान रखते हैं. इतने समय से साथ रहते रहते मछली के मालिक अंकुर को उससे बेहद लगाव हो गया है. काफी लोग शरीर पर अल्लाह छपी मछली को खरीदने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं और मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हैं लेकिन उन्होंने उसे बेचने से साफ इंकार कर दिया है. इस अनोखी मछली की एक नजर पाने के लिए भी लोगों की लाइनें लगी पड़ी हैं.

फिल्मी है प्यार-मोहब्बत, रिसर्च के मुताबिक 93 फीसदी लोग करते हैं अरेंज मैरेज

आज पूरे शहर में इस मछली की चर्चा हो रही है. चर्चित मछली आस्कर प्रजाति की बताई जा रही है. इस मछली को खरीदने सबसे पहले एक मुस्लिम युवक पहुंचा था उसने देखा की मछली के शरीर पर अल्लाह लिखी हुई उबरी हुई आकृति बनी हुई है. लेकिन मछली के हिन्दू मालिक ने उस मछली को बेचने से इंकार कर दिया.  इसके बाद धीरे-धीरे इस अनोखी मछली की चर्चा पूरे शहर में फैलती गई. खरीददार आज इस मछली को लेने के लिए 3 लाख रुपए तक भी देने को तैयार हैं लेकिन व्यापारी ने बेचने से मना कर दिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें