आधार से खाता जोड़ने का असली खेल शुरू, ज्यादा कमाई वाले किसानों का राशन कार्ड होने लगा कैंसल
- लखनऊ में डीएसओ ने बड़ा कार्रवाई करते हुए जिले के 130 किसानों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं. इनके आधार नंबर के जरिए विभाग को पता चला कि इनके पास ट्रैक्टर और कार होने के साथ इनकी सालाना कमाई तीन लाख के पार है, जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है.

लखनऊ. राजधानी में उन अपात्र लोगों पर जिला आपूर्ति विभाग तेजी से कार्रवाई कर रहा है जो अपात्र होते हुए भी लगातार सरकारी राशन ले रहे हैं. इसी बीच लखनऊ के जिला आपूर्ति अधिकारी (डीएसओ) ने सत्यापन करवाकर जिले के 130 लखपति किसानों का राशनकार्ड निरस्त कर दिया है. इन किसानों के पास सालाना तीन लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी है और ये कई ट्रैक्टर और कार समेत 5 एकड़ से अधिक जमीन के मालिक है. इसकी जानकारी उनके आधार नंबर के जरिए हुई, जिसमें उनका बैंक अकाउंट समेत अन्य सभी जानकारी है. जिससे उनकी सभी संपत्ति की जानकारी डीएसओ को होने के बाद ये कार्रवाई की गई.
आधार नंबर के जरिए हुई पहचान
अधिक आमदनी किसानों की जांच करने के लिए खाद्य आयुक्त ने आदेश दिए थे. जिसके बाद जिला आपूर्ति विभाग ने जिले के कई किसानों का सत्याप किया. जिनमें 130 किसान अपात्र पाए गए. जिनका राशनकार्ड राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत निरस्त कर दिया गया है. इन किसानों की पहचान इनके आधार नंबर के जरिए की गई. जब आधार से इनकी संपत्ति पता चली तो यह जानकारी सामने आई कि इनकी आय 3 लाख रुपये सालाना से अधिक है.
यूपी चुनाव: मां को मनाने को अनुप्रिया पटेल ने दिया मंत्री का ऑफर, कृष्णा बोलीं- ना बेटी
तीन लाख से अधिक का गेहूं व धान सरकारी केंद्रों में बेचा
जिन किसानों पर कार्रवाई की गई, उन्होंने करीब तीन लाख से अधिक का गेहूं व धान वित्तीय वर्ष 2020-21 में सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत सरकारी क्रय केंद्रों में बेचा था, जिसकी जानकारी उनके आधार नंबर के जरिए हो गई. प्रदेश भर में तीन लाख से अधिक आमदनी वाले 63991 किसान मिले थे.
UP में दो सीनियर PCS अफसरों का तबादला, निर्वाचन आयोग भेजे गए
किसी के पार चार पहिया तो कोई 5 एकड़ से अधिक
डीएसओ सुनील सिंह ने बाताया कि जिन किसानों का सत्यापन किया गया, उनमें कई के पार चार पहिया वाहन, 5 एकड़ से ज्यादा की जमीन और तीन लाख से ज्यादा आमदनी के साक्ष्य मिले हैं. जिसके बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 130 किसानों के राशन निरस्त किए गए.
अन्य खबरें
चिरंजीवी के भांजे साई धरम तेज सड़क हादसे में घायल, बाइक एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती
ATM कार्ड बदलकर युवक ने देहरादून की महिला के अकाउंट से निकाले पौने तीन लाख
वाराणसी को एक और वंदे भारत की सौगात, दिल्ली, लखनऊ, अयोध्या होंगे स्टॉपेज