फरवरी महीने में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, कारण जानने के लिए देंखे पूरी डिटेल
- साल 2022 के फरवरी महीने में बैंक अलग-अलग मौकों को मिलाकर 12 दिन के लिए बंद रहने वाले हैं. सभी राज्यो के बैंकों पर ये बंदी लागू नहीं है. ये जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI की ओर से जारी बैंकों की छुट्टियों के लिस्ट के हवाले से दी जा रही है.

साल 2022 के फरवरी महीने में बैंक अलग-अलग मौकों को मिलाकर 12 दिन के लिए बंद रहने वाले हैं. सभी राज्यो के बैंकों पर ये बंदी लागू नहीं है. ये जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI की ओर से जारी बैंकों की छुट्टियों के लिस्ट के हवाले से दी गई है.
अगर आपने भी बैंकों से जुड़ी जरूरी कामकाज को अगले महीनें को भरोसे टाल रखा है तो ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप घर से बाहर बैंकिंग से संबंधित काम के लिए निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट पर एक नजर जरूर देख लें. कहीं ऐसा न हो कि आप बड़ी उम्मीदें लगाकर बैंक के लिए घर से निकल जाएं और सामने पहुंचते ही बैंक बंद मिल जाए.
यूपी चुनाव : BJP से अलाएंस न होने पर JDU अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को कह दी बड़ी बात
नए साल के जनवरी महीने को बीतने में महज एक हफ्ते भर का समय और बचा है. उसके बाद साल 2022 का फरवरी का महीना भी शुरू हो जाएगा. अगर आप ने बैंक से सबंधित कुछ जरूरी काम अगले महीनें के लिए टाल रखा है तो आपके लिए ये जान लेना बहुत जरुरी है कि फरवरी महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन लोगों के बैंकिंग संबंधित कामकाज के लिए बैंक खुले रहेंगे.
फरवरी महीने में बसंत पंचमी, गुरू रविदास जयंती और डोलजात्रा समेत 6 छुट्टियां पड़ेंगी, इस खास मौके पर अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसके आलावा महीने के सभी दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार को साप्ताहिक छुट्टी पहले से ही तय है. ऐसे में देखा जाये तो साल 2022 के फरवरी महीने में बैंकों के कामकाज 12 दिन नहीं होंगे. हालांकि इन अलग-अलग बंदी वाले दिनों लोग एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं के जरिए बैंक से जुड़े कामकाज कर सकेंगे.
RBI की ओर से जारी बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट
2 फरवरी: सोनाम लोच्चर (गंगटोक में बैंक बंद)
5 फरवरी: सरस्वती पूजा/श्री पंचमी/बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)
15 फरवरी: मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद)
16 फरवरी: गुरू रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
18 फरवरी: डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)
19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)
दूसरे और चौथे शनिवार व रविवार को रहेगी साप्ताहिक छुट्टी
6 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 फरवरी: महीने का दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
13 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
20 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 फरवरी: माह का चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
अन्य खबरें
यूपी चुनाव: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कन्हैया कुमार का नाम भी शामिल
यूपी चुनाव में वोटरों को शराब बांटने को लाई गई 20 पेटी जब्त, 4 तस्कर अरेस्ट
यूपी चुनाव: सपा ने EC से की ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग, कहा- आचार संहिता का उल्लंघन
यूपी चुनाव: BSP के स्टार प्रचारक की सूची जारी, मायावती के भाई आनंद कुमार भी करेंगे प्रचार