रियल लाइफ का 'टाइगर' जिंदा तो है लेकिन दाने-दाने को है परेशान, पूर्व रॉ एजेंट खा रहा ठोकर

Smart News Team, Last updated: Sun, 14th Feb 2021, 1:14 PM IST
  • असल जिंदगी का टाइगर तो जिन्दा है, लेकिन उसे दर दर की ठोकरे कहानी पड़ रही है. वहीं उन्हें मदद के लिए सरकारी दफ्फतरों के चक्कर भी काटने पड़ रहे है. पूर्व रॉ एजेंट रह चुके मनोज रंजन दीक्षित इन दिनों मुफलिसों में अपनी जिंदगी बिता रहे है.
रियल लाइफ का 'टाइगर' जिंदा तो है लेकिन दाने-दाने को है परेशान, पूर्व रॉ एजेंट खा रहा ठोकर

ज्ञान प्रकाश. लखनऊ. सीक्रेट एजेंट को आपने बड़े पर्दे पर चमचमाती हुई लम्बी गाड़िया, ऐशो आराम से की जिंदगी जीते हुए देखा होगा, लेकिन रियल लाइफ में रह चुके टाइगर आज दाने दाने के लिए मोहताज है. वहीं जब वह लखनऊ के जिला अधिकरी ऑफिस में मदद के लिए पहुंचे और बताया कि वह एक रॉ एजेंट रह चुके है तो वहां के सभी अधिकारी हैरान रह गए और जब डीएम नहीं मिले तो उन्हें खली हाथ ही घर वापस जाना पड़ा  ये कहानी है नजीराबाद के निवासी मनोज रंजन दीक्षित की. 

मिली जानकारी के अनुसार इन्हे 1992 में जासूसी के के जुर्म में पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तारी के बाद इन्हे कई तरीको से  टॉर्चर किया गया, लेकिन इन्होने ने देश की कोई जानकरी नहीं दी. जिसके बाद इन्हे 2005 में बाघा बॉर्डर पर छोड़ दिया गया था. पाकिस्तान से छूटने के बाद इन्होने ने 2007 में शादी की लेकिन इनकी पत्नी को 2013 में कैंसर से मौत हो गई. जिसके बाद से वह अपना गुजारा करने के लिए स्टोर कीपर और तमाम कार्य किए, लेकिन लॉक डाउन में नौकरी चले जाने के बाद से ये मुफलिसों से घिर गए.

यूपी में दौड़ रही फर्जी नंबर प्लेट लगी 40 हजार गाड़ियां, फैक्ट्री पर छापेमारी के बाद हुआ खुलासा

आपको बता दे कि रॉ देश की एक खुफिया सुरक्षा संस्थान है. जिसकी पहली शर्त होती है कि वह आपने जासूस के पकड़े जाने के बाद वह पहचानने से इंकार कर देते है. कुछ ऐसा ही मनोज रंजन दीक्षित के साथ भी हुआ. वह जब पाकिस्तान से छूटे तब उनकी मदद उनके रॉ के कुछ साथियों ने मदद की थी, लेकिन बाद में उन्होंने ने आपने हाथ पीछे खींच लिए. मनोज रंजन दीक्षित ने आपने करियर के दौरान देश को बहुत सी अहम खुफिया जानकारिया भी दी थी.

डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने कहा- UP पंचायत चुनाव के बाद होंगी बोर्ड की परीक्षाएं 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें