UPSESSB TGT PGT Exam: 7 और 8 अगस्त को होगी टीजीटी भर्ती परीक्षा

Smart News Team, Last updated: Sat, 7th Aug 2021, 9:41 AM IST
  • यह परीक्षा राज्य के सभी जिलों में 7 व 8 अगस्त को होगी. जबकि पीजीटी की परीक्षा 17 और 18 अगस्त को होगी. इस परीक्षा के लिए कुल 11.84 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
टीजीटी के 12,603 पदों के लिए 7,10,854 लाख अभ्यर्थी हैं.

लखनऊ. शनिवार से माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2021 की भर्ती परीक्षा शुरू हो जाएगी. यह परीक्षा राज्य के सभी जिलों में 7 व 8 अगस्त को होगी. जबकि पीजीटी की परीक्षा 17 और 18 अगस्त को होगी. इस परीक्षा के लिए कुल 11.84 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

बताते चलें कि टीजीटी के 12,603 पदों के लिए 7,10,854 लाख अभ्यर्थी हैं. जबकि पीजीटी के 2495 पदों के लिए 4,93,401 अभ्यर्थी हैं और यह परीक्षा प्रदेश में 1176 केंद्रों पर कराई जाएगी. टीजीटी के 12,603 पदों के लिए परीक्षाएं प्रदेश के 1716 केंद्रों पर कराई जाएंगी.

NEET 2021: EWS कोटा उम्मीदवार को मिलेगा 10% का आरक्षण, इतनी हो परिवार की सालाना इनकम

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में पहली बार टीजीटी-पीजीटी परीक्षा एक साथ राज्य के सभी 75 जिलों कराई जाएगी. इससे पहले इन परीक्षाओं के लिए सिर्फ मंडल मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाते थे. परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा युक्त केंद्रों का चुनाव किया गया है. सॉल्वर गैंग की धरपकड़ की जिम्मेदारी एसटीएफ को दी गई है. नकल रोकने के लिए अन्य एजेंसियों को भी जिम्मेदारी दी गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें