आबकारी विभाग की लैब में होगी खाली पदों पर भर्तियां, सेवा नियमावली को मिली मंजूरी
- यूपी में आबकारी विभाग की लैब में खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी. योगी सरकार ने आबकारी विभाग की प्रयोगशालाओं में तकनीकी कर्मचारियों के लिए सेवा नियमावली को मंजूरी दी है.

लखनऊ: यूपी में अब आबकारी विभाग की लैब में खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आबकारी विभाग की प्रयोगशालाओं में तकनीकी कर्मचारियों के लिए सेवा नियमावली को मंजूरी दी है.
आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि अभी तक कोई सेवा नियमावली नहीं होने के कारण इन प्रयोगशालाओं में तकनीकी कर्मचारियों के खाली पदों पर कोई भर्तियां नहीं हो पा रही थी. लोगों के लगातार रिटायरमेंट की वजह से कई सारे पद खाली हो गये थे. अब जब सेवा नियमावली को मंजूरी मिल गई है तो नई भर्तियों के लिए रास्ता खुल गया है.
लखनऊ में नौकरी के नाम पर झांसा देने वाली कंपनी बेरोजगारों के पैसे लेकर फरार
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि यूपी कैबिनेट के इस फैसले के बाद अब उनका विभाग इन खाली पदों पर भर्ती के लिए रिक्वेस्ट भेज सकेगा. सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए आबकारी विभाग द्वारा इस बाबत लाये गये प्रस्ताव के तहत उत्तर प्रदेश आबकारी प्राविधिक सेवा नियमली 2021 प्रख्यापित की गई.
योगी सरकार देगी यूपी के 30 पर्यटक आवास लीज पर, कीमत तय कर लगवाई जाएगी बोली
आपको बता दें कि प्रयोगशालाओं में काम करने वाले तकनीकी कर्मचारी लैब में शराब और बीयर की गुणवत्ता की जांच करते हैं. जानकारी के मुताबिक यूपी में आबकारी विभाग की चार प्रयोगशालाएं गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ और लखनऊ में स्थित हैं. इन प्रयोगशालाओं में अब नाम मात्र ही तकनीकी कर्मचारी बचे हैं.
अन्य खबरें
लखनऊ: दोस्त से मिलने गई लड़की घायल अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली, युवक भी घायल
लखनऊ सर्राफा 9 मार्च : बाजार में सोना महंगा, चांदी के भाव में आई तेजी
लखनऊ: छेड़खानी की तो युवतियों ने चप्पल से मारा,ऑनलाइन पढ़ाई का पड़ा आंखों पर असर