CAT 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 28 नवंबर को होगी परीक्षा

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 1:16 PM IST
  • CAT के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. IIM अहमदाबाद द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
CAT के लिए आवेदन शुरू

लखनऊ: CAT यानि कॉमन एडमिशन टेस्ट 2021 की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी ख़बर है. CAT के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. IIM अहमदाबाद द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है. 28 नवंबर को विभिन्न केंद्रों पर CAT परीक्षा आयोजित की जाएगी.

CAT परीक्षा 158 शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट के रूप में होगी. इसमें आवेदन करने के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 1,100 रुपये फीस और अन्य उम्मीदवारों के लिए 2,200 रुपये फीस तय की गई है. 

योगी सरकार का नया कीर्तिमान, UP में एक दिन में लगे 25.14 लाख रिकॉर्ड कोरोना टीके

कम से कम 50 प्रतिशत अंक या समकक्ष सीजीपीए के साथ बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी छात्रों के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंक जरूरी हैं. इसके अलावा ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष वाले अभ्यर्थी, जो अपने परीक्षा परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.

सर्राफा बाजार 4 अगस्त का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, प्रयागराज में कम हुए सोना-चांदी के दाम

आपको बता दें कि अहमदाबाद, अमृतसर, बैंगलोर, बोधगया, कलकत्ता, इंदौर, जम्मू, काशीपुर, कोझीकोड, लखनऊ, नागपुर, रायपुर, रांची, रोहतक, संबलपुर, शिलांग, सिरमौर, तिरुचिरापल्ली, उदयपुर, विशाखापत्तनम IIM में पोस्ट ग्रेजुएट और अन्य प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ये परीक्षा होनी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें