किरायदार ने मकान मालिक के बेटे पर लगाया कोरोना फैलाने का आरोप, केस दर्ज

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Jul 2021, 9:34 AM IST
  • लखनऊ से एक बड़ा अजीब मामला सामने आया है, जहां किरायदार ने मकान मालिक के बेटे पर कोरोना फैलाने का आरोप लगया है और उसके खिलाफ पुलिस में केस भी दर्ज करवाया है.
किरायदार ने मकान मालिक के बेटे पर लगाया कोरोना फैलाने का आरोप

लखनऊ से एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है, जहां किरायदार ने मकान मालिक के बेटे पर कोरोना फैलाने का आरोप लगया है और उसके खिलाफ पुलिस में केस भी दर्ज करवाया है. दरअसल, सामने आ रही खबरों की माने तो एक महिला ने अपने मकान मालिक के बेटे पर कोरोना संक्रमित होने का आरोप लगया है. साथ ही महिला का आरोप है कि मकान मालिक का बेटा कोरोना नियमों का उल्लघंन करते हुए कोरोना संक्रमण फैला रहा है. 

साथ ही महिला ने इस आरोप को लगाते हुए विभूतिखंड थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है. वास्तुखंड की रहने वाली गीता किराए के मकान में रहती हैं. उनके मुताबिक मकान मालिक को कोरोना संक्रमित होने पर चंदन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके पत्नी होम क्वारंटीन थीं. साथ ही महिला का आरोप है कि मकान मालिक का बेटा हर्षित जबरन उनके कमरे में आ जाता था. 

को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती घोटाला: आरोपी हीरालाल यादव को हाइकोर्ट से राहत नहीं

गीता ने उसे कई बार मना भी किया, लेकिन इसके बाद भी हर्षित कमरे में आता रहता था. इस वजह से गीता भी संक्रमण की चपेट में आ गईं थीं. वहीं अब अपना इलाज कराने के बाद पीड़िता ने विभूतिखंड कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं. फिलहाल पुलिस की तरफ से इस मामले में कुछ नहीं कहा गया है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें