Viral Video: गणतंत्र दिवस पर जवानों ने मेरा मुल्क मेरा देश गाने पर निकाली खूबसूरत धुन

Atul Gupta, Last updated: Tue, 25th Jan 2022, 10:15 PM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ITBP के जवान गणतंत्र दिवस ( Republic Day) पर मेरा मुल्क, मेरा देश मेरा ये वतन गाने पर खूबसूरत धुन निकालते हुए नजर आ रहे हैं.
मेरा मुल्क मेरा देश पर खूबसूरत धुन बजाते ITBP के जवान (फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: गणतंत्र दिवस ( Republic Day) पर इंडो-तिब्बत बॉर्डर फोर्स के म्यूजीशियनों ने देश को समर्पित एक खूबसूरत गाना इंस्टूमेंट पर बजाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ITBP ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये खूबसूरत वीडियो शेयर किया है जिसे जमकर लाइक्स और रीट्वीट्स मिल रहे हैं. वीडियो में ITBP के दो जवान देशभक्ति गाने मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन पर शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं. वीडियो में कॉन्सटेबल राहुल खोसला हैं जो मेंडोलिन बजा रहे हैं वहीं कॉन्सटेबल पसांग शेरपा काजू और गिटार पर धुन निकाल रहे हैं. मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन.. शांति का उन्नति का प्यार का चमन गाना देशवासियों को समर्पित करते हुए ITBP के इन जवानों ने गणतंत्र दिवस की संध्या पर देशवासियों को समर्पित किया है.

इस खूबसूरत प्रस्तुति को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ये बेहद शानदार था.. बहुत खूबसूरत बजाया.. आपको मेरा सलाम.. वहीं एक और यूजर ने लिखा मस्ट वाच, एक्सिलेंट म्यूजीशियन.. दरअसल ये गाना 1996 में आई फिल्म दिलजले से है जिसमें अजय देवगन और सोनाली बेंद्रे लीड रोल में थे. इस गाने के लिरिक्स जावेद अख्तर ने लिखे थे और इस गाने का म्यूजिक अनु मलिक ने दिया था.

गौरतलब है कि बुधवार को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस बार कोरोना के चलते केवल 4000 मेहमानों को परेड में बुलाया गया है. इस बार रिपब्लिक डे परेड 10 बजे की बजाय 10:30 बजे शुरू होगी ताकि फ्लाइग पास ठीक से दिखाई दे सके जो घने कोहरे की वजह से अक्सर छिप जाता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें