यूपी में मकान-प्लॉट खरीदने वाले लोगों को बिल्डर्स की ग्रेडिंग-रेटिंग बताएगा रेरा

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Mar 2021, 12:00 PM IST
  • मकान और प्लॉट खरीदने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूपी रेरा ने एक बढ़िया कदम उठाया है. इसके तहत रेरा लोगों को ये बताएगा किस शहर में मकान और प्लॉट खरीदना सही रहेगा.
बिल्डर्स की रेटिंग बताएगा रेरा

लखनऊ: मकान और प्लॉट खरीदने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूपी रेरा ने एक बढ़िया कदम उठाया है. इसके तहत रेरा लोगों को ये बताएगा किस शहर में मकान और प्लॉट खरीदना सही रहेगा. बिल्डर्स की ग्रेडिंग और रेटिंग के ज़रिए लोगों को पता चल जाएगा कि वो किस बिल्डर पर भरोसा करें और किस पर ना करें.

यूपी रेरा बिल्डर के काम के आधार पर ही उसका मूल्यांकन करेगा. ये मूल्यांकन ऑनलाइन और सॉफ्टवेयर के जरिए होगा. इस मूल्यांकन में किसी अफसर या कर्मचारी की कोई दखलंदाजी नहीं होगी.

UP सरकार ईको टूरिज्म को देगी बढ़ावा, हर जिले में एक डेस्टिनेशन, रोजगार को भी पंख

इसके लिए सभी बिल्डर्स का रेरा में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. रेरा में रजिस्टर्ड बिल्डर्स की ही ग्रेडिंग होगी. रेरा की साइट पर बिल्डर्स का पूरा विवरण दर्ज होगा. बिल्डर्स को हमेशा इसे अपडेट करते रहना होगा. बिल्डर्स का 100 से ज्यादा मानकों पर परीक्षण किया जाएगा.

एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के नाम पर वसूले जा रहे 900 रुपये, यात्रियों ने की शिकायत

फिलहाल यूपी रेरा ने ग्रेडिंग और रेटिंग का पूरा ढांचा तैयार कर लिया है. अगले हफ्ते तक इसे मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा. बिल्डर्स को परखने के बाद उसके काम के अनुसार ग्रेडिंग और रेटिंग दी जाएगी. अधिकतम फाइव स्टार रेटिंग बिल्डर को मिल सकेगी. हर साल बिल्डर्स के काम के अनुसार उसकी ग्रेडिंग और रेटिंग बदलती रहेगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें