सावधान: RBI के नाम पर कोई फटे-पुराने नोट मांगे तो हो सकते हैं बड़े फ्रॉड का शिकार

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 2:42 PM IST
  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फर्जीवाड़े को लेकर लोगों से सावधान रहने के अपील की है. इसके लिए आरबीआई ने पुराने नोटों और सिक्कों को खरीदने बेचने के फर्जी प्रस्तावों से बचने के लिए लोगोंं से आग्रह किया है.
फर्जीवाड़े को लेकर RBI ने किया अलर्ट, पुराने नोट बदलने या खरीदते समय रहें सावधान

लखनऊ. अक्सर देखा जाता है कि लोग पैसों के लालच में अपने खुद का पैसा भी दे देते हैं. क्योंकि अधिकतर फर्जीवाड़े नोटों को लेकर होते हैं क्योंकि ये लोग पुराने नोटों और सिक्कों को खरीदने बेचने के फर्जी प्रस्तावों के झांसे में जल्द ही आ जाते हैं. बाद में इन्हें पता चलता है कि इनके साथ ठगी हई है. ऐसे फर्जीवाड़ों को देखते हुए केंद्रीय बैंक आरबीआई ने एक अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के जरिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोगों को आगाह किया है कि पुराने नोट बदलने या खरीदते समय सावधान रहें.

फर्जीवाड़े की घटनाओं को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने एक लेटर भी जारी किया है. इस लेटर में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से लिखा गया है कि आरबीआई के ध्यान में आया है कि कुछ लोग धोखाधड़ी से आरबीआई के नाम पर लोगो का ठग रहे हैं. इस ठगी के लिए वह ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से पुराने बैंक नोटों और सिक्कों की खरीद और बिक्री से संबंधित लेनदेन में जनता से शुल्क और कमीशन की मांग करते हैं.

आरबीआई ऐसे किसी मामले में शामिल नहीं रहता है और कभी भी किसी भी प्रकार के शुल्क कमीशन की मांग नहीं करता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने भी किसी संस्थान, फर्म या व्यक्ति आदि को इस तरह के लेनदेन में अपनी ओर से शुल्क व कमीशन लेने के लिए अधिकृत नहीं किया है: आरबीआई जनता के सदस्यों को सतर्क रहने और ऐसे फर्जी धोखाधड़ी प्रस्तावों के माध्यम से ठगी करने वालों से सावधान होने की अपील करता है.

RBI की नई गाइडलाइंस, अब बड़े लोन नहीं दे सकेंगे बैंक निदेशक

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें