लखनऊ जा रहे बसपा नेताओं से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, जिला प्रभारी समेत 18 लोग घायल
- लखनऊ में शनिवार को बसपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रामपुर से जा रहे बसपा नेताओं की बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में बसपा के जिला प्रभारी शहाब खां समेत 18 बसपा नेता घायल हो गए हैं. सभी को बलरामपुर अस्पताल भर्ती कराया गया है, वहां उनका इलाज जारी है.

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी शनिवार को राजधानी में बसपा संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर रैली का आयोजन कर रही है. इस रैली के लिए प्रदेशभर से बसपा नेता लखनऊ पहुंच रहे हैं. इसी बीच रामपुर से लखनऊ जा रहे बसपा नेताओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तड़के सुबह हुए इस हादसे में रामपुर जिला प्रभारी शहाब खां समेत 18 बसपा नेता घायल हो गए. सभी घायलों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इनका इलाज चल रहा है.
जिला प्रभारी का पैर हुआ फ्रैक्चर
जानकारी अनुसार, हादसे के बाद पुलिस और इलाके के लोगों ने बस में फंसे बसपा नेताओं को बाहर निकाला. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान बसपा के जिला प्रभारी शहाब खां के पैर मे फ्रैक्चर बताया गया है. वहीं, पूर्व सभासद मुन्ने, बाबर और नजमी की हालत गंभीर है.
दीवाली से पहले बोनस के इंतजार में प्रदेश के राज्य कर्मचारी, 15 लाख कर्मियों को होगा फायदा
बस का संतुलन खोने के चलते हुआ हादसा
रामपुर को बसपा नेता देर शाम और रात को कई गाड़ियों, बसों और कार से लखनऊ कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान लखनऊ से करीब 10 किलोमीटर पहले पेट्रोल भरवाकर रोड पर आ रही बस का संतुलन खोया और सामने से आ रही भी संतुलन खो पलट गई, जिससे बसपा नेताओं से भरी बस उससे टकरा गई.
HC के आदेशानुसार यूपी में जून 2009 से पूर्व रिटायर सरकारी डॉक्टरों की पुनर्निर्धारित होगी पेंशन
बता दें कि लखनऊ में कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के जरिए बसपा अपना जनाधार दिखाकर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. इससे पहले 2006 में मायावती ने रमाबाई स्थल पर एक बड़ी रैली करके पार्टी की ताकत दिखाई थी, जिसके बाद प्रदेश की सत्ता में बसपा काबिज हुई थी. इस कार्यक्रम में मायावती मुख्य अतिथि होंगी.
लखनऊ जा रहे रामपुर के बसपाइयों की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में घायल बसपा कार्यकर्ता#BSP #Lucknow #Rampur@Live_Hindustan pic.twitter.com/ecHQS0HWbn
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) October 9, 2021
अन्य खबरें
विश्व डाक दिवस: चिट्ठी से लेकर मजबूत बैंकिंग सिस्टम, समय के साथ डाक विभाग अपडेट हुआ
ABP C VOTER SERVEY: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत गोवा में भाजपा सरकार के आसार