LU में फिर बवाल: अभद्रता व छात्रों पर गाड़ी चढ़ाने के आरोप में डीन सीपी सिंह के बेटे पर उठी कार्रवाई की मांग

Somya Sri, Last updated: Tue, 7th Sep 2021, 3:38 PM IST
  • लखनऊ विश्वविद्यालय न्यू कैंपस में फिर से बवाल खड़ा हो गया है. इस बार आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय के डीन सीपी सिंह के बेटे पर अभद्रता और छात्रों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की है.
लखनऊ विश्वविद्यालय में बवाल (फाइल फोटो)

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय न्यू कैंपस में फिर से बवाल खड़ा हो गया है. इस बार आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय के डीन सीपी सिंह के बेटे पर अभद्रता और छात्रों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की है. इससे 2 दिन पहले ही आक्रोशित छात्रों ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन भी किया था जिस दौरान उन्होंने डीन के बेटे पर अभद्रता और छात्रों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया था.

गौरतलब है कि लखनऊ यूनिवर्सिटी के न्यू कैंपस में बीते कई दिनों से लगातार बवाल की खबरें सामने आ रही है. इससे पहले 4 सितंबर को लखनऊ यूनिवर्सिटी के न्यू कैंपस में छात्रों ने होस्टल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर बवाल किया था. आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय का मेन गेट भी बंद कर दिया था. छात्रों ने आरोप लगाया था कि 1 महीने से उन्हें मेस में खाना नहीं मिल रहा है. साथ ही 2 हफ्ते से पानी की समस्या भी बनी हुई है. इसलिए उन्हें चंदा लगाकर खुद ही खाने की व्यवस्था करनी पड़ रही है.

लेट नाइट शॉपिंग मार्केट की तरफ लौटा यूपी, अब 11 बजे रात तक खुलेगी दुकान

लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना था कि मेस के ठेकेदार को पिछले महीने से पैसा नहीं मिला है. जिसके चलते उन्हें मेस से खाना नहीं मिल रहा है. पिछले महीने से छात्र खुद ही खाने की व्यवस्था कर रहे है. इतना ही नहीं छात्रों ने बताया था कि उनसे हॉस्टल कि पूरी फीस तक लिया जा चूका है, फिर भी उन्हें असुविद्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर एलयू के छात्र 4 सितंबर को उग्र हो गए और न्यू कैंपस में बवाल कर दिया. इसके अलावा छात्र खाना नहीं मिलने पर धरने पर बैठ गए थे और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें