बोकारो से MP जा रहे ऑक्सीजन टैंकर की लखनऊ में लूटे जाने की खबर निकली अफवाह
- एमपी के सागर जा रहे ऑक्सीजन टैंकर की लोकेशन को ट्रैक कर लिया गया है. ऑक्सीजन टैंकर को वाराणसी-झांसी रूट पर लोकेट किया गया है. ऑक्सीजन टैंकर के गायब होने की खबर महज एक अफवाह थी.

लखनऊ। पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण ऑक्सीजन की भारी किल्लत के चलते एमपी जा रहे एक ऑक्सीजन टैंकर के लखनऊ के पास गायब होने की खबर आई. इस खबर के फैलते ही हर तरफ सनसनी मच गई. हालांकि, इन मामले के बारे में अब पुलिस ने बताया है कि एमपी के सागर जा रहे ऑक्सीजन टैंकर की लोकेशन को ट्रैक कर लिया गया है. अब वह सागर की ओर निकल गया है. ऑक्सीजन टैंकर को वाराणसी-झांसी रूट पर लोकेट किया गया है. ऑक्सीजन टैंकर के गायब होने की खबर महज एक अफवाह थी.
मामले के बारे में सूत्रों से पता चला है कि कोई ऑक्सीजन टैंकर की लूट नहीं हुई है बल्कि यूपी से गुजरने वाले सभी ऑक्सीजन टैंकरों को एस्कॉर्ट भी कराया जा रहा है. वाराणसी मिर्जापुर रूट से जाने वाले सभी ऑक्सीजन टैंकरों को यूपी पुलिस द्वारा एस्कॉर्ट देकर रवाना किया जा रहा है. लखनऊ पुलिस कमीश्नर ध्रुव कांत ठाकुर और ज्वाइंट सीपी पीयूष मोडिया ने बताया कि जिस गाड़ी में लूट की बात हो रही है, उसमें यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल बैठा है, उससे अधिकारी संपर्क में हैं. गाड़ी फतेहपुर क्रॉस कर चुकी है, रात 12 बजे तक गंतव्य को पहुंच जायेगी.
डराने के लिए ऑक्सीजन की कमी बताने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाईः CM योगी
बताते चलें कि इससे पहले खबर आई थी कि एक ऑक्सीजन टैंकर को एमपी के सागर जिले पहुंचना था, लेकिन वह टैंकर रास्ते से ही गायब हो गया है. उसकी लास्ट लोकेशन लखनऊ के पास देखी गई थी. ऑक्सीजन टैंकर की लोकेशन न मिल पाने के कारण फौरन ही ऑक्सीजन टैंकर के लूट की खबर फैल गई. हालांकि, अब पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई.
लखनऊ: निजी और सरकारी अस्पतालों की हालत का ब्यौरा देने वाला सरकारी पोर्टल जारी
अन्य खबरें
पाकिस्तान से जीता लेकिन कोरोना की जंग हारा टाइगर, निजी क्लिनिक में चल रहा था इलाज
बोकारों से लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन की दूसरी खेप, एक्सप्रेस के लिए बना ग्रीन कॉरिडोर
CM योगी का निर्देश- बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं न निकलें घर से बाहर