Russian Ukraine War: यूपी चुनाव में रूस-युक्रेन युद्ध की गूंज, जयंत चौधरी की RBI और मोदी सरकार को नसीहत
- रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध को लेकर राजद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और RBI को नसीहत भी दी है.
लखनऊ. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत हो गई है. इस युद्ध की गूंज अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी सुनाई देने लगी है. इस युद्ध को लेकर भविष्यवाणी करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के चीफ जयंत चौधरी ने कहा है कि यूपी चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल कि कीमतों में एक झटके में 10 रुपए प्रति लीटर कि वृद्धि हो सकती है. वहीं जयंत चौधरी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में कहा था कि तफ टाइम में भारत को भी मजबूत बनने कि जरुरत है.
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर खर्च पर लगाम लगाने कि नसीहत दी है. जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिया कि तेल पर टैक्स घटना पड़ेगा. उत्तर प्रदेश के चुनाव के बाद जब पेट्रोल डीज़ल के भाव सीधा 10 रुपय बढ़ाए जाएँगे, तब जो परिस्थिति बनेंगी, उसकी योजना आज बननी चाहिए.मोदी सरकार को तेल पर शुल्क घटाने पड़ेंगे! साथ ही बजट में जो विकास के लक्ष्य रखे हैं, वो संभव नहीं…. व्यय पर लगाम लगाना आवश्यक है!!
उत्तर प्रदेश के चुनाव के बाद जब पेट्रोल डीज़ल के भाव सीधा १० रुपय बढ़ाए जाएँगे, तब जो परिस्थिति बनेंगी, उसकी योजना आज बननी चाहिए।मोदी सरकार को तेल पर शुल्क घटाने पड़ेंगे!
— Jayant Singh (@jayantrld) February 24, 2022
साथ ही बजट में जो विकास के लक्ष्य रखे हैं, वो संभव नहीं…. व्यय पर लगाम लगाना आवश्यक है!!
लड़कियों की शादी की उम्र पर मोदी सरकार के साथ नहीं RSS, बोले- यह समाज पर छोड़ें
इसके साथ ही जयंत चौधरी ने एक और ट्वीट कर लिखा कि उभरते रूसी-यूक्रेन संघर्ष, और कच्चे और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर परिणामी प्रभाव को देखते हुए, आरबीआई को ब्याज दरों पर विकास, मुद्रास्फीति और रुख के अपने अनुमान की समीक्षा करनी चाहिए. भारत सरकार को अपने फिजूलखर्ची (सेंट्रल विस्टा) को छोड़ना चाहिए और ईंधन उपभोक्ताओं को सीधी राहत प्रदान करनी चाहिए!
अन्य खबरें
लखनऊ: पीली साड़ी वाली मैडम का दिखा नया अंदाज, ग्लैमरस के साथ बढ़ाया वोटिंग परसेंटेज
UP चुनाव: लखनऊ के इस कॉलेज की अनोखी पहल, मां-बाप करें वोट, बच्चे को मिलेगा 10 मार्क्स
UP Election : लखनऊ में पोलिंग बूथ पर BSP सुप्रीमो मायावती ने सबसे पहले डाला वोट
UP election: यूपी चुनाव के चौथे चरण में 59 फीसदी मतदान, लखनऊ में 56 प्रतिशत वोट पड़े