वैक्सीन लगवाने को तैयार अखिलेश लेकिन योगी सरकार के सामने रख दी ये शर्त

Smart News Team, Last updated: Thu, 1st Jul 2021, 7:48 PM IST
  • गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव अपना 48 वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने विरोधी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार पहले प्रेदश की सारी जानता को वैक्सीन लगा दे फिर आखिर में जो बचे वो मुझे लगा दी जाए.
वैक्सीन लगवाने को तैयार अखिलेश लेकिन योगी सरकार के सामने रख दी ये शर्त

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव अपना 48 वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सुबह से ही उनको बधाई देने का दौर जारी है. इसके बीच अखिलेश यादव भी विरोधियों पर सियासी वार करने का मौका भी नहीं चुक रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्‍होंने एक बार फिर कोरोना वैक्‍सीन को लेकर सरकार पर सीधा निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि सरकार सबसे पहले उत्तर प्रदेश के गरीब, किसान, मजदूर और नौजवानों को वैक्सीन लगाए. इसके बाद जो आखिरी वैक्सीन बचेगी वो उनको लगा दी जाए. इतना ही नहीं उन्‍होंने इस बात का भी दावा किया कि अगले साल प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी.

साथ ही अखिलेश यादव ने प्रदेश के सभी लोगों से कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन जरूर लगवाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा कि तीसरी लहर के लिए सरकार को सभी अस्पताल तैयार रखने चाहिए और ये सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रदेश की जनता को वैक्सीन लगवाए और उनका पूरा ध्यान रखें. इतना ही नहीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की प्रदेश और केंद्र दोनों जगह सरकार है, तो सभी का ध्यान रखना उनका फर्ज बनता है. 

वैक्सीन ली पर इटली, फ्रांस, जर्मनी समेत 27 देश नहीं जा सकेंगे तेजस्वी, तेजप्रताप

इसके अलावा सपा मुखिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा ये वही पार्टी है जिसने करोड़ों रुपये खर्च किए और कहा कि दो डोज जरुरी है. आज यही पार्टी कह रही है कि एक डोज जरुरी है. अखिलेश यादव ने आगे कहा कि उत्‍तर प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है. साथ ही उन्होंने प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों को लेकर कहा कि भाजपा ने परिणामों को प्रभावित करने की काफी कोशिश की, लेकिन फिर भी उसे हार का सामना करना पड़ा. अब केवल अपना प्रभाव स्‍थापित करने के लिए सरकार ने डीएम और एसपी को खुली छूट दे दी है ताकि वे चुनाव परिणामों को उनके पक्ष में कराएं. 

साथ ही अखिलेश यादव ने भाजपा पर धन और प्रशासनिक ताकत के दुरुपयोग का आरोप लहगाते हुए कहा कि इन दोनों के जरिए चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. उनका कहना है कि जनता ने जिसको बदलाव के लिए वोट दिया था उन्होंने कुछ नहीं किया. भाजपा को चाहिए कि उसने जो वादा किया था उसे निभाए. अपना संकल्‍प पत्र पूरा करे. इसके अलावा अगले साल 2022 में होने वाले चुनाव में गठबंधन को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने फैसला लिया है कि वो इन चुनावों में किसी भी बड़े दलों के साथ गठबंधन नहीं करेगी. 

उनका अब तक अनुभव ठीक नहीं रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार हम छोटे दलों को अपने साथ जोड़ने का काम करेंगे. साथ वो कहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा है छोटे दलों के साथ गठबंधन करेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के बारे बात करते हुए कहा है कि इस बार उन्‍हें भी साथ रखने की कोशिश की जाएगी. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा कभी भी महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बहस नहीं करना चाहती, जबकि यही उत्‍तर प्रदेश के असली मु्द्दे हैं.

यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी AAP, निकाली रोजगार गारंटी यात्रा

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें