यूपी चुनाव नतीजे से पहले बोले अखिलेश- तीन दिन लोकतंत्र के प्रहरी बनकर EVM को बचाएं

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 8th Mar 2022, 7:57 PM IST
  • यूपी चुनाव के रिजल्ट से ठीक पहले अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश का चुनाव लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है, इसके बाद लोगों को क्रांति करनी होगी तभी बदलाव आएगा.
यूपी चुनाव नतीजे से पहले बोले अखिलेश- तीन दिन लोकतंत्र के प्रहरी बनकर EVM को बचाएं

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान खत्म हो गए है. यूपी चुनाव वोटिंग खत्म होने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है. मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें. युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!

इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है. इसके बाद लोगों को क्रांति करनी होगी तभी बदलाव आएगा. मैं अपनी पार्टी के लोगों से कहूंगा कि जहां पर मशीनें रखी गई हैं, वहां पर जब तक काउंटिंग ना हो जाए तब तक वहां किसी का आना जाना ना हो और उसपर नज़र बनाए रखें. मशीनें पकड़ी गई हैं. अब अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाएंगे कि हम EVM को इस वजह से ले जा रहे थे. बरेली में कचड़े की गाड़ी में EVM मशीनें पकड़ी गई.

यूपी में वोटिंग खत्म, सबकी निगाह तेल पंप पर, पेट्रोल-डीजल के बढ़ने वाले हैं दाम

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि क्या वजह है कि बिना सुरक्षा के EVM मशीनों को ले जाया जा रहा है. बिना प्रत्याशी के जानकारी के आप EVM के एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकते हैं. आखिर सुरक्षाबलों के साथ EVM मीशनों क्यों नहीं जा रही थी. उन्होंने कहा कि बनारस और अयोध्या में समाजवादी पार्टी जीत रही है. इसकी घबराहट भाजपा को है. बनारस और अयोध्या में समाजवादी पार्टी जीत रही है. हमारा गठबंधन 300 सीटों तक पहुंच जाएगा. एग्जिट पोल इसलिए किए गए है कि जो चोरी करी जाए उसे ढका जा सके.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें