लाल टोपी रेड अलर्ट के जवाब में सपा का नया नारा, जो पैदा करे खाई- समझो वो भाजपाई
- पीएम मोदी ने आज समाजवादी पार्टी पर नए सिरे से हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में लाल टोपी मतलब खतरे की घंटी. जवाब में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए नया नारा निकाला कि जो पैदा करे खाई-समझो वो भाजपाई
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले यूपी में जबर्रदस्त सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. क्या बीजेपी, क्या कांग्रेस, क्या सपा और क्या बसपा. हर तरफ से एक दूसरे पर सियासी तीर चलाए जा रहे हैं. ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना सपा का नाम लिए कहा कि लाल टोपी पहनने वालों को सरकार सिर्फ इसलिए बनानी है ताकि वो आतंकियों पर मेहरबनी दिखा सकें और उन्हें छुड़ा सकें. पीएम मोदी ने कहा लाल टोपी वालों को यूपी में सिर्फ लाल बत्ती से मतलब है, उन्होंने ये भी कहा कि ये लोग यूपी के लिए रेड अलर्ट है यानी खतरे की घंटी.
पीएम मोदी के एक के बाद एक हमले का जवाब देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का; बेरोज़गारी-बेकारी का; किसान-मज़दूर की बदहाली का; हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का; बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी. लाल का इंक़लाब होगा. बाइस में बदलाव होगा!
सपा ने भी बीजेपी के तुकबंदी के साथ लगाए गए आरोपों का जवाब तुकबंदी के जरिए ही दिया है. सपा ने नया नारा निकाला है कि जो पैदा करे खाई, समझो वो है भाजपाई. मेरठ में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि खाद के लिए लोगों को लाइन में लगना पड़ा. दवा और ऑक्सीजन के लिए लाइन में लगना पड़ा. लखीमपुर खीरी हिंसा का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने किसानों को जीप के नीचे कुचलकर मार डाला. उन्होंने फिर वही नारा दोहराते हुए कहा कि किसानों का इंकलाब होगा, 2022 में बदलाव होगा.
अन्य खबरें
PM मोदी के बयान पर अखिलेश का हमला, कहा-लाल का इंकलाब होगा 22 में बदलाव होगा!
छत पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, 20 साल तक मुफ्त मिलेगी बिजली, ऐसे करें आवेदन
लखनऊ: कांग्रेस नेताओं ने BJP विधायक का लापता होने का लगाया पोस्टर, केस दर्ज
लखनऊ में जूनियर असिस्टेंट भर्ती को लेकर धरना प्रदर्शन, अधिकारियों पर देर करने का लगाया आरोप