UP Election 2022: मतगणना से पहले सपा ने नियुक्त किए प्रभारी, पूर्व सांसद MLA MLC करेंगे निगरानी

Haimendra Singh, Last updated: Wed, 9th Mar 2022, 12:08 PM IST
  • वाराणसी में ईवीएम और बरेली बैलेट पेपर विवाद के बाद समाजवादी पार्टी ने सभी जिलों में प्रभारी को नियुक्त किया है. 10 मार्च को गतगणना के समय ये प्रभारी मतगणना स्थल की निगरानी करेंगे. इसके लिए सपा ने पार्टी के पूर्व सांसद, विधायक और एमएलसी को लगाया है.
समाजवादी पार्टी ने सभी जिलो में नियुक्त किए प्रभारी,( फाइल फोटो )

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च दिन गुरुवार होने जा रही है. वाराणसी और बरेली में ईवीएम और बैलेट पेपर विवाद के बाद समाजवादी पार्टी( Samajwadi Party) ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने सपा के पूर्व सांसद, विधायक और एमएलसी को प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने सभी जिलों में एक-एक प्रभारी नियुक्त करते हुए उन्हें बुधवार 9 मार्च सुबह 11 बजे तक जिले मं पहुंचने के निर्देश दिया है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि प्रभारी जिलों में पहुंचने के बाद बुधवार को ही प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे और वेटिंग गिनती के दिन गतगणना स्थलों पर निगरानी रखेंगे.

सपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि सभी प्रभारी अपने-अपने यहां निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी मतगणना कराने में चुनाव आयोग का सहयोग प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा, कि प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि काउटिंग में कोई गड़बड़ी ना हो सके. सपा ने लखनऊ में एमएलसी उदयवीर सिंह व लखनऊ नगर में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राज कुमार मिश्र को प्रभारी बनाया गया है. प्रयागराज जिले में मतगणना प्रभारी की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, प्रयागराज नगर में केके गौतम, वाराणसी में एलएलसी वासुदेव यादव को जिम्मा सौपा है. इसके अलावा कानपुर देहात में पूर्व सांसद राजाराम पाल, इटावा में जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

तकरारः EVM पर सपा और भाजपा में ठनी, निर्वांचन आयोग ने कहा- सभी ईवीएम सुरक्षित

समाजवादी पार्टी ने आगरा में मतगणना प्रभारी पूर्व एमएलसी डा. असीम यादव को बनाया है, तो गोरखपुर में एमएलसी संतोष यादव सनी, गोण्डा में एमएलसी हीरालाल यादव, हरदोई में एमएलसी आनंद भदौरिया, बरेली महानगर में पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, बदायूं में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, शाहजहांपुर में एमएलसी शशांक यादव को प्रभारी बनाया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें