UP Elections 2022: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव- पार्टी सूत्र
- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी के सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है. हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर शहर सीट से यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यूपी विधानसभा चुनाव के रणभूमि में उतरने को तैयार हैं. समाजवादी पार्टी के सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि इससे पहले अखिलेश विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यह फैसला किया है कि वह भी चुनावी रणभूमि में उतरेंगे और चुनाव लड़ेंगे. हालांकि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे अब तक इसकी कोई जानकारी नहीं है.
आजमगढ़ की गोपालपुर सीट से लड़ सकते हैं अखिलेश यूपी चुनाव
जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव आजमगढ़ की गोपालपुर सीट से यूपी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. बताया जा रहा है कि आज अखिलेश इसकी घोषणा कर सकते है. मालूम हो कि 4 बार से लगातार ये सीट सपा के हिस्से में आती रही है. यादव के बाद सबसे ज्यादा वोट दलित का है इसीलिए इस सीट पर सीधी टक्कर सपा और बसपा की होती रही है. इधर आजमगढ़ की गोपालपुर से सपा विधायक नफीस अहमद का कहना है कि अगर वह लड़ते हैं तो राज्य में सबसे ज्यादा वोट से जिताया जाएगा. वहीं अखिलेश के मैनपुरी से भी लड़ने की चर्चा है.
अखिलेश की सपा को बड़ा झटका! मुलायम की बहू अपर्णा यादव ने थामा भाजपा का हाथ
अखिलेश ने पहले भी दिया था संकेत
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में जब पूछा गया था कि योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद क्या वे भी चुनाव लड़ेंगे? तो इसके जवाब में अखिलेश ने कहा, ''मैं कितने चुनाव लड़ चुका हूं. बड़े-बड़े चुनाव लड़े हैं. समाजवादी पार्टी तय करेगी और हमारे लोग तय करेंगे तो चुनाव लड़ेंगे.'' यह पूछे जाने पर कि वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, सपा अध्यक्ष ने कहा, ''जो भी क्षेत्र समाजवादी पार्टी तय कर देंगे, जिस क्षेत्र के लोग बुलाएंगे, वहीं से लड़ जाऊंगा.''
सपा को चुनाव आयोग की नसीहत, वर्चुअल रैली के नाम पर जनसभा करके कोविड दिशानिर्देश का न करें उल्लंघन
सीएम योगी लड़ेंगे गोरखपुर शहर सीट से यूपी चुनाव
मालूम हो कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. सीएम योगी गोरखनाथ शहर सीट से चुनावी रणभूमि में उतरने को तैयार हैं. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया था कि आगामी चुनाव में योगी आदित्यनाथ ही बीजेपी का चेहरा होंगे. बता दें कि सीएम योगी अभी विधान परिषद के सदस्य हैं. आगामी चुनाव में बीजेपी उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में इसलिए उतारना चाहती है, ताकि कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ जाए.
अन्य खबरें
अखिलेश से 14 मंत्री-विधायकों का BJP लेगी बदला, मुलायम की बहू अपर्णा भाजपा जा रही हैं
अखिलेश की मुफ्त बिजली पर योगी का कटाक्ष- बाप मारा अंधेरे में, बेटा बना पावर हाउस
अखिलेश की सपा का UP में 300 यूनिट मुफ्त पाएं नाम लिखाएं अभियान 19 जनवरी से शुरू
यूपी चुनाव: सीट बंटवारे पर अखिलेश से चाचा शिवपाल नाराज ! 6 की जगह 1 सीट मिलने की खबर