UP विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से हारेगी BJP, सपा जीतेगी 350 से ज्यादा सीटः अखिलेश
- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा इतने बड़े अंतर से हारेगी, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. सपा 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा 350 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा इतने बड़े अंतर से हारेगी, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. अखिलेश यादव ने कहा कि हम प्रशिक्षण शिवर चला रहे हैं. सपा से जुड़े सारे लागे अपना वोट डाल दें तो भाजपा अपने आप हार जाएगी.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ईवीएम के बार में मैं आज भी कह रहा हूं कि उस पर किसी को भरोसा नहीं है. मत पत्रों से मतदान करने पर लोगों का भरोसा बहाल होगा हालांकि ये लड़ाई अभी लड़ी नहीं जा सकती. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर समाजवादी पार्टी ईवीएम की व्यवस्था को खत्म करने के लिए अभियान चलाएगी.
योगी सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व सैनिकों को ग्रुप सी के पदों पर मिलेगा 5% आरक्षण
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिहार विधानसभा चुनाव जैसी स्थिति नहीं होगी. वहां तो महागठबंधन की सरकार बन रही थी लेकिन भाजपा ने छीन ली. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा इतने बड़े अंतर से हारेगी, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. सपा 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
लखनऊ: यूपी विधानसभा गेट के पास फायरिंग, ड्यूटी पर तैनात SI की गोली लगने से मौत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपा की टोपी वाले बयान अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की टोपी का जो लाल रंग का है वो हमारी क्रांति का, हमारे खून का रंग है और सबसे बड़ी बात यह कि ये हमारी भावनाओं का रंग है. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री के अंदर भावना ही नहीं है.
अन्य खबरें
महिला सुरक्षा को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा,कहा- UP में असुरक्षित बेटियां
BJP कर रही वैक्सीन की फीस तय, यूपी में फ्री टीका नहीं देगी भाजपा: अखिलेश यादव
अयोध्या राम मंदिर निर्माण को हम चंदा नहीं दक्षिणा देंगे: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान- सपा सरकार बनी तो हर महिला को खाते में देंगे 1 हजार