BJP सरकार से नहीं संभल रहा देश, खुद को ठेके पर देकर भ्रमण पर निकल जाए: अखिलेश

Smart News Team, Last updated: Sun, 7th Feb 2021, 4:14 PM IST
  • केन्द्र सरकार के संयुक्त सचिव और निदेशक के पद पर लैटरल एंट्री के फैसले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अब खुद को ठेके पर देकर विश्व भ्रमण के लिए निकल जाए, वैसे भी उनसे देश नहीं संभल रहा है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार के संयुक्त सचिव और निदेशक के पद पर लैटरल एंट्री के फैसले पर तंज कसा.प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार से देश संभल नहीं रहा है, खुद को ठेके पर देकर विश्व भ्रमण पर निकल जाए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज केन्द्र सरकार के लैटरल भर्ती वाले फैसले पर किया. दरअसल, केन्द्र सरकार ने विभिन्न सरकारी विभागों में संयुक्त सचिव और निदेशक जैसे प्रमुख पदों पर निजी क्षेत्रे के विशेषज्ञों को सीधे नियुक्त करने का फैसला किया है.

इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने ट्वीट करते हुए कहा था कि कांट्रैक्ट पर संयुक्त सचिव और निदेशक पदों के लिए लैटरल भर्ती की जा रही है. इसके लिए कंडिडैट 6 फरवरी 2021 से 22 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर ट्वीट करते हुए तंज कसा.

UP में गंगा किनारे बसे जिलों में हाई अलर्ट, चमौली में ग्लेशियर टूटने से तबाही की आशंका

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा खुले आम अपनों को लाने के लिए पिछले दरवाजा खोल रही है और जो अभ्यर्थी सालों-साल मेहनत करते हैं उनका क्या? अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अब खुद को ठेके पर देकर विश्व भ्रमण के लिए निकल जाए. वैसे भी उनसे देश नहीं संभल रहा है.

16 फरवरी को PM मोदी महाराज सुहेलदेव स्मारक का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार के बजट पर ट्वीट करते हुए कहा था कि भाजपा सरकार स्वयं बता दें कि इस बजट में कृषि-किसान, गांव-ग्रामीण, आम आदमी, नौकरी पेशा, महिलाओं, युवाओं, कारोबारियों के लिए क्या अच्छा है. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े अर्थशास्त्री भी बजट में माइक्रोस्कोप लगाकर भी किसी के लिए भी अच्छे दिन नहीं ढूंढ पा रहे हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें