FIR होने पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- यह केस भाजपा की हताशा का प्रतीक है

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Mar 2021, 10:51 PM IST
  • पत्रकारों से कथित मारपीट के मामले में समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित 21 के खिलाफ मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. वहीं सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी दो पत्रकारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया.
FIR होने पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- यह केस भाजपा की हताशा का प्रतीक है (फाइल फ़ोटो)

लखनऊ: गुरुवार 11 मार्च को मुरादाबाद में पत्रकारों से कथित मारपीट के मामले में समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित 21 के खिलाफ मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. वहीं सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी दो पत्रकारों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने मेरे खिलाफ जो एफआईआर लिखवाई है, जनहित में उसकी प्रति प्रदेश के हर नागरिक के सूचनार्थ यहाँ प्रकाशित कर रहे हैं. अगर आवश्यकता पड़ी तो राजधानी लखनऊ में होर्डिंग भी लगवा देंगे. ये एफ़आईआर हारती हुई भाजपा की हताशा का प्रतीक है.

UP TET और डीएलएड परीक्षा में विलंब, पंचायत चुनाव की वजह से हो सकती है देरी

इंडियन प्रेस एलाइवनेस एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ. अवधेश पराशर ने अखिलेश यादव के खिलाफ मारपीट, बलवा और अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है.

पत्रकारों ने लगाया आरोप

मुरादाबाद में अखिलेश यादव पर दर्ज एफआईआर में पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि 11 मार्च को मुरादाबाद के हॉलीडे रेजीडेन्सी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लॉबी में कुछ पत्रकारों ने उनसे व्यक्तिगत सवाल पूछ लिए. इसपर भड़के अखिलेश यादव ने वहां मौजूद अपने सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ताओं को पत्रकारों पर हमला करने के लिए उसका दिया. जिसके बाद ही पत्रकारों के साथ मारपीट हुई. जिसमें कई पत्रकारों को गंभीर चोटें आई हैं.

अयोध्या में श्रीराम के दर्शन के साथ यह सुविधा मिलेगी बिल्कुल फ्री, जानें

सपा जिला अध्यक्ष ने भी दर्ज कराया मामला

सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी दो पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने एबीपी न्यूज के उबैद उर रहमान, न्यूज 18 के पत्रकार फरीद शम्सी के खिलाफ धारा 160 /341/ 332/ 353/ 504/ 499/ 120 B के तहत मामला दर्ज कराया है.

पंचायत चुनाव में बांटने के लिए ले जाई जा रही शराब के साथ 3 गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

गुरुवार को मुरादाबाद में अखिलेश यादव के प्रेस कांफ्रेंस के बाद पत्रकारों के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है. अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने एक टीवी चैनल के पत्रकार को धक्का देकर जमीन पर गिराया. पत्रकारों ने कहा की उन्हें सवाल पूछे जानें से रोका गया वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है की अखिलेश यादव के साथ पत्रकारों ने बदसलूकी की.

UP पंचायत चुनाव आरक्षण प्रक्रिया पर लगा ब्रेक, सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी

पत्रकारों की पिटाई पर उत्तर प्रदेश के बीजेपी सरकार में कानून मंत्री ने सपा पर साधा था निशाना

उत्तर प्रदेश के न्यायमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को मुरादाबाद में पत्रकारों के मारपीट के मामले में शुक्रवार को मामले पर अपनी बात रखते हुए कड़ी निंदा की थी. उन्होंने आरोप लगाया था की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा के लोगों ने पत्रकारों पर हमला किया था. पाठक ने कहा कि लाल टोपी लगाने वाले सभी लोग सामाजिक कार्यकर्ता नहीं हैं, इनमें गुंडे शामिल हैं जिनसे लोग सतर्क रहें.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें