समाजवादी पार्टी को UP चुनाव में कई छोटे दलों का मिला समर्थन, बिना शर्त हुए शामिल
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी को कई छोटे दलों का समर्थन मिला है. जिसकी जानकरी नरेश उत्तम पटेल ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में दी.

लखनऊ (भाषा). उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी को कई छोटे दलों ने बिना शर्त समर्थन देने का फैसला कई छोटे दलों ने किया है. इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि जन अधिकार मंच और बांदा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आईपी कुशवाहा, चंदौली से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व जय भारत समानता पार्टी के अध्यक्ष हेमंत कुमार कुशवाहा, अखिल भारतीय अशोक सेना के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार कुशवाहा, महानता वादी पार्टी के अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, राष्ट्रीय जन सेवक संघ के अधिष्ठाता हरिशंकर सबरीमाला, रोजगार आंदोलन मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, नेशनल यूथ पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, आरपीआई (ए) के बालकिशन गुप्ता ने बिना शर्त सपा को वर्ष 2022 के चुनाव में समर्थन दिया है.
अखिलेश की सपा का UP में 300 यूनिट मुफ्त पाएं नाम लिखाएं अभियान 19 जनवरी से शुरू
वहीं नरेश उत्तम पटेल ने सपा की तरफ से इन सभी संगठनों का स्वागत किया. उल्लेखनीय है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. अखिलेश यादव ने इसके पहले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय केशव देव मौर्य की अगुवाई वाले महान दल से गठबंधन किया है.
अन्य खबरें
लखनऊ: गोमती नगर फन मॉल की पीछे कूड़े के ढेर में मिला अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
Video: लखनऊ के शेफ कांडी ने बनाए चाऊमीन वाले गोलगप्पे, लोग बोले- 'कांडी ने कर दिया कांड'
लखनऊ PGI में भर्ती मरीज संदीप मौर्या की करें आर्थिक मदद, ऐसे दे सकते है नया जीवन
BSP सांसद अफजाल अंसारी की हालत बिगड़ी, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती