शरीयत से छेड़छाड़ होने पर आए 2 तूफान, कोरोना ने ली हजारों जान: SP सांसद एसटी हसन

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Jun 2021, 9:41 AM IST
  • सपा सांसद एसटी हसन अपने विवादित बयानों के कारण कई बार चर्चा का हिस्सा बने रहते हैं. इसबार उन्होनें केंद्र को निशाना बनाते हुए कहा कि पिछले सात साल में जो नाइंसाफियां हुई हैं उसके कारण दो तूफान आए और कोरोना ने हजारों की जान ली.
सांसद एसटी हसन बोले- नाइंसाफी होने पर आए दो तूफान.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन के बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. सांसद एसटी हसन ने ताउते और यास के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि कोरोना महामारी का आना और हजारों लोगों की जान जाना यह सब सरकार की नाइंसाफियों का नतीजा है.सांसद एसटी हसन अपने विवादित बयानों के कारण पहले भी कई बार चर्चा में आ चुके हैं. 

सांसद एसटी हसन ने इस बार विवादित बयान देते हुए कहा कि शरीयत के बनाए कानूनों के साथ छेड़छाड़ करने, पिछले 7 साल में मुस्लिमों के साथ नौकरी को लेकर भेदभाव, नागरिकता कानून लाना. ये सब सरकार की नाइंसाफियां थी जिसके कारण देश में दो बड़े तूफान आए. ये आसमानी आफत है. कोरोना की वजह से हजारों लोग मर गए हैं. 

सांसद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि जब नीचे वाला इंसाफ नहीं करता है तो ऊपर वाला करता है. इंसानों की लाशें कुत्ते खा रहे थे. नदियों में लाशें बहा दी गईं. दाह संस्कार के लिए शमशान घाटों पर लकड़ियां कम पड़ गईं. 

लखनऊ में मजिस्ट्रेट की शक्तियां अब पुलिस के पास, अफसरों के कार्यों में बदलाव

एसटी हसन ने कहा कि देश के 99 प्रतिशत लोग धार्मिक हैं. धार्मिक लोगों का मानना है कि इस दुनिया को चलाने वाला और इंसाफ करने वाला कोई और है. अगर जमीन पर इंसाफ नहीं होता है तो आसमान वाला इंसाफ करता है और जब वह इंसाफ करता है तो उसमें इफ एंड बट नहीं होता है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें