शरीयत से छेड़छाड़ होने पर आए 2 तूफान, कोरोना ने ली हजारों जान: SP सांसद एसटी हसन
- सपा सांसद एसटी हसन अपने विवादित बयानों के कारण कई बार चर्चा का हिस्सा बने रहते हैं. इसबार उन्होनें केंद्र को निशाना बनाते हुए कहा कि पिछले सात साल में जो नाइंसाफियां हुई हैं उसके कारण दो तूफान आए और कोरोना ने हजारों की जान ली.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन के बयान ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. सांसद एसटी हसन ने ताउते और यास के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि कोरोना महामारी का आना और हजारों लोगों की जान जाना यह सब सरकार की नाइंसाफियों का नतीजा है.सांसद एसटी हसन अपने विवादित बयानों के कारण पहले भी कई बार चर्चा में आ चुके हैं.
सांसद एसटी हसन ने इस बार विवादित बयान देते हुए कहा कि शरीयत के बनाए कानूनों के साथ छेड़छाड़ करने, पिछले 7 साल में मुस्लिमों के साथ नौकरी को लेकर भेदभाव, नागरिकता कानून लाना. ये सब सरकार की नाइंसाफियां थी जिसके कारण देश में दो बड़े तूफान आए. ये आसमानी आफत है. कोरोना की वजह से हजारों लोग मर गए हैं.
सांसद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि जब नीचे वाला इंसाफ नहीं करता है तो ऊपर वाला करता है. इंसानों की लाशें कुत्ते खा रहे थे. नदियों में लाशें बहा दी गईं. दाह संस्कार के लिए शमशान घाटों पर लकड़ियां कम पड़ गईं.
In view of discrimination in the last 7 years in the form of jobs, citizenship to Muslims, or bid to change the Sharia Law, there has been an enraging second wave of COVID-19 and two cyclones in the country: SP MP ST Hasan pic.twitter.com/ybs7rZQoAs
— ANI UP (@ANINewsUP) June 2, 2021
लखनऊ में मजिस्ट्रेट की शक्तियां अब पुलिस के पास, अफसरों के कार्यों में बदलाव
एसटी हसन ने कहा कि देश के 99 प्रतिशत लोग धार्मिक हैं. धार्मिक लोगों का मानना है कि इस दुनिया को चलाने वाला और इंसाफ करने वाला कोई और है. अगर जमीन पर इंसाफ नहीं होता है तो आसमान वाला इंसाफ करता है और जब वह इंसाफ करता है तो उसमें इफ एंड बट नहीं होता है.
अन्य खबरें
योगी सरकार का फैसला- फ्री दी जाएगी गंगा एक्सप्रेस वे के लिए ग्राम सभा की जमीन
CM योगी का फैसला- यूपी के सभी अस्पतालों में फिर शुरू होगी ओपीडी
UP पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा तो धक्का देकर जबरन छुड़ा ले गए BJP नेता-समर्थक
राहत: कोरोना से रद्द UP-बिहार की 24 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें 5 जून से चलेंगी, लिस्ट