अखिलेश से 14 मंत्री-विधायकों का BJP लेगी बदला, मुलायम की बहू अपर्णा भाजपा जा रही हैं
- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगने वाला है. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और अखिलेश यादव के भाई की पत्नी अपर्णा यादव सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होंगी.

लखनऊ: सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने जा रही है. अपर्णा यादव लखनऊ स्थित बीजेपी दफ्तर में सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगी. बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह के करीबी रिश्तेदार पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता भी बुधवार को बीजेपी में जाएंगे.
अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट से लड़ी थीं. मगर उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से 33 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद रीता सांसद बन गईं और लखनऊ कैंट में हुए उपचुनाव में भी बीजेपी को जीत मिली थी. सूत्रों के मुताबिक अपर्णा यादव को आगामी चुनाव में बीजेपी लखनऊ कैंट से टिकट दे सकती है.
अखिलेश की मुफ्त बिजली पर योगी का कटाक्ष- बाप मारा अंधेरे में, बेटा बना पावर हाउस
बीजेपी लेगी सपा से 14 मंत्री-विधायकों का बदला-
यूपी चुनाव से पहले बीजेपी के खेमे में सेंध लगाने वाली समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को अपर्णा के पार्टी छोड़ने से बड़ा झटका लगेगा. बीजेपी हाल ही में पार्टी छोड़कर गए 3 मंत्री समेत 14 विधायकों का बदला अपर्णा यादव को अपने खेमे में शामिल करके लेगी.
जेल से यूपी चुनाव लड़ेंगे सपा सांसद आजम खान, अब्दुल्ला का भी इस सीट से टिकट फाइनल !
मुलायम सिंह के एक और करीबी रिश्तेदार भी जा सकते हैं बीजेपी में
सपा के संरक्षक मुलायम सिंह के एक और करीबी रिश्तेदार प्रमोद गुप्ता के भी बीजेपी में शामिल होने की खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक प्रमोद गुप्ता बुधवार को बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. वे औरेया जिले की बिधूना सीट से विधायक रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक विनय शाक्य के सपा में आने से वे नाराज थे.
अन्य खबरें
अखिलेश की मुफ्त बिजली पर योगी का कटाक्ष- बाप मारा अंधेरे में, बेटा बना पावर हाउस
जेल से यूपी चुनाव लड़ेंगे सपा सांसद आजम खान, अब्दुल्ला का भी इस सीट से टिकट फाइनल !