UP चुनाव: अखिलेश का बड़ा ऐलान, सपा आई तो 300 यूनिट तक बिजली फ्री
- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. अखिलेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में यूपी में सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे. किसानों को सिंचाई के लिए भी मुफ्त में बिजली मिलेगी.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद वह यूपी की जनता को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे. उन्होंने आगे कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त में बिजली मिलेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में हमारा पहला संकल्प यही है और उत्तर प्रदेश की जनता जानती हैं कि समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मुफ्त और सस्ती बिजली देने का वादा कर सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में जुट गई है. पहले आम आदमी पार्टी सरकार बनने पर मुफ्त व सस्ती बिजली देने की पहल की है तो वहीं अब समाजवादी पार्टी भी अपने चुनावी वादे में घरेलू बिजली मुक्त कराने की बात कर रही है. माना जा रहा है कि चुनाव आते-आते भाजपा सहित दूसरे दल भी मुक्त और सस्ती बिजली देने का वादा कर सकती हैं. राजनीति पार्टियों के लिए मुफ्त बिजली एक बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 1, 2022
2021 भाजपा ने खराब साल बना दिया
इसके आगे अखिलेश ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2021 को खराब साल बना दिया. बीजेपी जब पिछड़ने लगी तो अब छापे डलवा रही है. उन्होंने कहा कि जिस पर पहले छापा पड़ा था और रकम निकलने लगी तो उसे सपा का बताया गया. इन्हें छापा तो सपा के लोगो पर मारना था लेकिन खुद अपने लोगो पर छापा मार दिया. वह उन्हीं का आदमी निकला. भाजपा खीज निकालने के लिये अब सपा व्यापारी के यहां छापा मारा.
अन्य खबरें
जम्मू वैष्णो देवी मंदिर भगदड़ में सहारनपुर के 2 युवकों समेत UP के 4 लोगों की मौत
लखनऊ: लव जिहाद का शिकार हुई हिंदू लड़की,धोखा देकर की शादी फिर नेपाल ले जाकर बेचा
नववर्ष पर योगी सरकार का दिव्यांगों को तोहफा, ई-बसों में कर सकेंगे मुफ्त सफर