PM मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Feb 2021, 11:38 PM IST
  • राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आंदोलन के बारे में क्या कहा जा रहा है? वे लोग आंदोलनजीवी हैं. मुझे उन लोगों को क्या कहना चाहिए जो दान लेने के लिए बाहर जाते हैं? क्या वे चंदा जीवी संगठन के सदस्य नहीं है?
अखिलेश यादव ने PM मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान पर पलटवार किया.

लखनऊ- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान पर पलटवार किया है. मंगलवार को संसद में अखिलेश यादव ने कहा कि राष्ट्र ने आंदोलन के जरिए स्वतंत्रता प्राप्त की. आंदोलन के जरिए कई अधिकार प्राप्त हुए. महिलाओं को आंदोलन के माध्यम से मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ. महात्मा गांधी राष्ट्र के पिता बने क्योंकि उन्होंने अफ्रीका, देश और विश्व में आंदोलन किया.

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आंदोलन के बारे में क्या कहा जा रहा है? वे लोग आंदोलनजीवी हैं. मुझे उन लोगों को क्या कहना चाहिए जो दान लेने के लिए बाहर जाते हैं? क्या वे चंदा जीवी संगठन के सदस्य नहीं है? अखिलेश यादव ने कहा कि कल मैंने एमएसपी था, एमएसपी है और एमएसपी रहेगा सुना. यह सिर्फ भाषण में है लेकिन जमीन पर नहीं. किसानों को यह नहीं मिल रहा है. मैं आंदोलनकारी किसानों को बधाई देता हूं कि उन्होंने पूरे भारत के किसानों को जगाया है.

योगी सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम, भू माफियाओं के खिलाफ बरती जाएगी सख्ती

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यदि सरकार कहती है कि कानून किसानों के लिए हैं, अगर किसान इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो इसे वापस क्यों नहीं लिया जा रहा है. आखिर सरकार को कौन रोक रहा है? अखिलेश ने आगे कहा कि ऐसे आरोप हैं कि सरकार ने कॉरपोरेट्स के लिए कारपेट बिछाया है. बताते चलें कि प्रधानमंत्री ने राज्य सभा में कहा कि पिछले कुछ समय से इस देश में आंदोलन जीवियों की एक नई जमात पैदा हुई है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती.

सावधान! बाजार में चल रहे हैं 50 और 200 के नकली नोट, जानें करेंसी पहचानने का तरीका

केंद्रीय बजट 2021 से यूपी में बनेंगे MSME, 1.20 करोड़ को मिलेंगे रोजगार के अवसर

कोरोना वैक्सीन का थर्ड फेज फरवरी के आखिरी हफ्ते से शुरू, आम लोगों को लगेगा टीका

लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना फिसला चांदी की कीमत बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट

कोरोना वैक्सीन का थर्ड फेज फरवरी के आखिरी हफ्ते से शुरू, आम लोगों को लगेगा टीका

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें