UP Election 2022 में मिली हार के बाद अखिलेश यादव ने कहा- BJP की सीटों का घटाव जारी रहेगा

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 11th Mar 2022, 10:54 AM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में हार के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमने दिखा दिया कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है, साथ ही जनता का धन्यवाद किया.
samajwadi party president akhilesh yadav

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत से 273 सीटें हासिल करके शानदार जीत हासिल की है. जबकि समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव 2022 में हार के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर संघर्ष की राह चुनने का जनादेश दिया है. चुनाव में समाजवादी पार्टी की सीटों पर पिछले विधान सभा चुनाव 2017 के मुकाबले इजाफा हुआ है. इसे लेकर अखिलेश यादव ने पहला बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए जनता का शुक्रिया अदा किया है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'उप्र की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा. आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा!

 

सपा को मिली 111 सीटें

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने देर रात 403 सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए, जिनमें भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया. वहीं, राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा को 41.29 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं, जबकि समाजवादी पार्टी को 32.06 फीसदी. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में समाजवादी पार्टी को 311 सीटों में से केवल 47 सीटों पर जीत मिली थी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें