अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- नाम बदलने में भाजपा सरकार ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

Swati Gautam, Last updated: Wed, 1st Dec 2021, 4:24 PM IST
  • समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन दिन के दौरे पर बुंदेलखंड दौरे पहुंचे. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनी तो चाहे बजट से ज्यादा खर्च करना पड़े बुंदेलखंड की हालत बदलेंगें. गरीबों की पेंशन तीन गुना बढ़ा देंगे. वहीं भाजपा पर निशाना साधा.
अखिलेश यादव ने कसा तंज, नाम बदलने में भाजपा सरकार ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

लखनऊ. विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुट गए है. जनता का भरोसा जीतने व जातीय क्षेत्रीय समीकरणों को सुधारने के लिए सभी दल मैदान में कूद पड़े हैं. इसके तहत प्रदेश में नेताओं के दौरे का सिलसिला भी जारी है. इसी क्रम में बुधवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन दिन के दौरे पर बुंदेलखंड पहुंचे.

इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनी तो चाहे बजट से ज्यादा खर्च करना पड़े बुंदेलखंड की हालत बदलेंगें. गरीबों की पेंशन तीन गुना बढ़ा देंगे. वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नाम बदलने में भाजपा सरकार विश्व रिकॉर्ड बना रही है.

Corona Omicron: CM योगी का निर्देश- इन जिलों में जल्द शुरू होगी ये व्यवस्था

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने आगे जनता से सवाल किया है कि योगी सरकार चाहिये या योग्य सरकार. उन्होंने कहा कि जो लैपटॉप चला नहीं सकते वो दे भी नहीं सकते हैं. प्रदेश की सरकार ने नफरत फैलाई और बर्बादी की है और लूट की है. झूठे सपने दिखाने वालों को जनता बाहर का रास्ता दिखाए, इनका विकास तो सिर्फ नाम बदलने में हुआ है.

डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों भाजपा को घेरा

अखिलेश ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. ये वही लोग हैं जिन्होंने कहा था कि चप्पल पहनने वाले लोगों को हम हवाई यात्रा करवाएंगे और यहां पेट्रोल-डीज़ल इतना मंहगा हो गया है कि गरीब की गाड़ी तक नहीं चल सकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा पर जनता ने भरोसा किया तो देख लिया कि किस तरह से किसानों अत्याचार हो रहा है, डीजल पेट्रोल की क्या स्थिति है. जनता खूब समझदार है. अब वह गलती नहीं करेगी.

यूपी चुनाव: डिप्टी CM केशव मौर्य का ट्वीट- अयोध्या काशी निर्माण जारी अब मथुरा की बारी

किसानों पर दिया बयान

उन्होंने कहा कि ये दमदार सरकार चलाने वाले लोग नहीं हैं ये दमदार झूठ बोलते हैं. बुंदेलखंड के नौजवानों को नौकरी, रोजगार में पीछे छोड़ दिया. अगर किसी ने सपनों को मारा है तो ये झूठ बोलने वालों ने किया है. किसानों को खाद और DAP नहीं मिल रहा है. सरकार ने कोई इंतजाम नहीं किया.

कहा- आएगी सपा सरकार

उन्होंने कहा कि जनता इस बार सपा को अपना मतदान कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को जहां से ले जाना चाहिए था वहां से न ले जाकर तोड़-मरोड़ कर बनाया है. पेयजल योजना कितनी सार्थक होगी वह भी जनता देख रही है. जनता अब किसी लुभावने में नहीं आने वाली. वह सपा को वोट कर सरकार बनाएगी. बता दें कि अखिलेश यादव अपने बुंदेलखंड दौरे के तहत आज बांदा, महोबा, कल 2 दिसंबर को ललितपुर और फिर 3 दिसंबर को झांसी में विजय रथ से निकलकर लखनऊ कूच करेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें