बीजेपी के बाद अब बसपा को डैमेज करने तैयारी में अखिलेश, चंद्रशेखर आजाद से मीटिंग

Atul Gupta, Last updated: Thu, 13th Jan 2022, 3:17 PM IST
  • समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब बहुजन समाज पार्टी के दलित वोटबैंक में सेंधमारी की योजना बनाई है. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के बीच बैठक तय हुई है.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद और अखिलेश यादव (फोटो- सोशल मीडिया)

लखनऊ: बीजेपी के एक के बाद एक विधायकों और मंत्रियों को तोड़ने के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी के वोटबैंक में सेंध लगाने की तैयारी कर ली है. अखिलेश यादव भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद से मिलने वाले हैं. माना जा रहा है कि दलित वोटबैंक में सेंधमारी करने के लिए ही अखिलेश यादव चंद्रशेखर आजाद को अपने साथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले अखिलेश यादव अपने साथ ओपी राजभर की सुभासपा, जयंत चौधरी की आरएलडी, शिवपाल यादव की प्रसपा, कृष्णा पटेल की अपना दल (कमेरादवादी) को मिला चुके हैं. चंद्रशेखर आजाद अगर समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो इसका सबसे ज्यादा असर बसपा पर पड़ेगा क्योंकि दलित वोट बंट जाएंगे.

दूसरी तरफ बीजेपी में विधायकों और मंत्रियों का इस्तीफा लगातार जारी है. एक के बाद एक विधायकों और मंत्रियों के इस्तीफे से पार्टी में भगदड़ सा माहौल है. यूपी विधानसभा चुनाव ऐलान के साथ ही बीजेपी छोड़ सपा में जाने वाले मंत्रियों और विधायकों की लाइन लगी हुई है. बीजेपी के 9 विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, धर्म सिंह सैनी, विनय शाक्य, मुकेश वर्मा, बृजेश प्रजापति, रोशन लाल, भगवती सागर, बाला प्रसाद अवस्थी अबतक इस्तीफा दे चुके हैं. जानकारी के मुताबिक अबतक कुल 14 नेता सपा में शामिल हो चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के कई और विधायक और मंत्री समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

ऐसा नहीं कि सिर्फ समाजवादी पार्टी ही बीजेपी ये कांग्रेस के विधायक तोड़ रही है. बीजेपी ने भी समाजवादी पार्टी के विधायक हरिओम यादव और कांग्रेस विदायक नरेश सैनी को अपने पाले में किया है. दोनों नेता ओबीसी समाज से आते हैं. इससे पहले बीजेपी ने पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह को भी पार्टी में शामिल करवाया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें