अखिलेश के ट्वीट पर सियासत, ब्रजेश पाठक बोले- SP का नाम बदलकर हो माफियावादी

Smart News Team, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 11:04 AM IST
  • काशी विश्वनाथ कॉरिडोर कार्यक्रम को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. इसके बाद अखिलेश यादव की ट्वीट पर यूपी केंद्रीय मंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला और कहा कि अखिलेश यादव को अपनी पार्टी का नाम ही नहीं, अखिलेश को अपना भी नाम बदल कर श्रेय यादव रख लेना चाहिए.
कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव की ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव को अपनी पार्टी का नाम ही नहीं अपना भी बदलें

लखनऊ. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र के खिलाफ़ ट्वीट किया. जिसके बाद सियासी तेज हो गई. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव की ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव को अपनी पार्टी का नाम ही नहीं, अखिलेश को अपना भी नाम बदल कर श्रेय यादव रख लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2017 में जनता द्वारा बुरी तरह नकारे गए अखिलेश यादव की आज की स्थिति पर तरस आता है. अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जैसे माफिया की पैरवी करने वाले अखिलेश अपराधियों पर योगी सरकार की सख्ती से सबक लेने की बजाय पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ माफिया हो को अपना हमराह बना रहे हैं.

मंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गुंडे-बदमाशों और लुटेरों को बढ़ावा देने वाला गिरोह है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपनी पार्टी की पुरानी परिपाटी के मुताबिक अपराधी व माफिया ही पसंद हैं. वास्तव में समाजवादी पार्टी का नाम माफियावादी पार्टी हो जाना चाहिए.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: अखिलेश यादव का केंद्र पर आरोप- लोगों का ध्यान भटका रहे

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के पहले तक यह परिवार गोरखपुर और आसपास के जिलों में सत्ता संरक्षित अपराध उद्योग का बोर्ड ऑफ डायरेक्टर हुआ करता था. सरकारी ठेकों में हस्तक्षेप से कमाई भी इनका धंधा था. योगी सरकार में अन्य माफिया की तरह अब इनकी भी हेकड़ी गुम है. पूर्व में इस कुनबे की तरफ से किए गए एक बड़े बैंक घोटाले का खुलासा इस सरकार में हुआ है जिस पर कानून अपना काम कर रहा है.

बैंक ऑफ इंडिया समूह के 750 करोड़ रुपये समेत अलग अलग बैंकों से लोन के नाम पर 1100 करोड़ रुपये गटक जाने वाले इस परिवार की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के खिलाफ सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी हो चुकी है. दोनों केंद्रीय संस्थाओं की तरफ से विधायक विनय शंकर तिवारी समेत पूरे परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी व मनी लांड्रिंग मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच जारी भी है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि अपने इन कारनामों को छिपाने के लिए ये माफिया चाहे किसी भी दल में जाकर पनाह मांगें, केंद्र व यूपी सरकार किसी भी अपराधी को जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने नहीं देगी.

अखिलेश द्वारा हर बात में श्रेय लेने की आदत पर केंद्रीय ब्रजेश पाठक ने कहा कि पार्टी का नाम ही नहीं बल्कि अखिलेश को अपना भी नाम बदल कर श्रेय यादव रख लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2017 में जनता द्वारा बुरी तरह नकारे गए अखिलेश यादव की आज की स्थिति पर तरस आता है. अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जैसे माफिया की पैरवी करने वाले अखिलेश अपराधियों पर योगी सरकार की सख्ती से सबक लेने की बजाय पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ माफिया हो को अपना हमराह बना रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें