लखनऊ में सपा कार्यकर्ता निकले कोरोना पॉजिटिव, कार्यालय सोमवार तक बंद
- लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव निकले इसके बाद पार्टी कार्यालय सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है. कार्यकर्ताओं में लक्षण दिखने के बाद उनकी जांच करवाई गई थी.

लखनऊ. लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव निकले. इसी के बाद लखनऊ स्थित सपा कार्यलय अगले सोमवार तक बंद कर दिया गया है. पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई. बताया गया कि लक्षण दिखने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की जांच में कई पॉजिटिव निकले हैं.
समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट में लिखा कि आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यरत कुछ लोगों में शुरुआती लक्षण दिखने के बाद कोरोना जांच कराई गई. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसको देखते हुए सावधानी और बचाव के तौर पर लखनऊ पार्टी कार्यालय को अगले सोमवार तक के लिए बंद रखा जाएगा. सभी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना.
लखनऊ के मोहन लालगंज तहसील में मिले कोरोना संक्रमित, दो दिन बंद रहेगा कार्यालय
पार्टी कार्यकर्ता हाल ही में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. संभावना है कि वहीं से ये संक्रमण फैला है. बाकि कार्यकर्ताओं की भी जांच करवाई जाएगी और पार्टी ऑफिस को सैनेटाइजेशन के लिए बंद किया गया है. पूरी प्रक्रिया के बाद ही ऑफिस सोमवार को खोला जाएगा. साथ ही सभी को मास्क पहनने की हिदायत दी गई है.
लखनऊ के इंटौंजा में कार और ट्रक में भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत
दरअसल, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाल ही में जेईई और नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन किया था. उनका कहना है कि सरकार को कोरोना काल में परीक्षाएं नहीं लेनी चाहिए. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज चार्ज भी किया था.
अन्य खबरें
लखनऊ के मोहन लालगंज तहसील में मिले कोरोना संक्रमित, दो दिन बंद रहेगा कार्यालय
लखनऊ के इंटौंजा में कार और ट्रक में भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत
लखनऊ से राजेश कुमार समेत LJP के 12 जिलाध्यक्ष और 4 महानगर अध्यक्षों के नाम घोषित
लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बने फैसल खां लाला, कई नेता हुए शामिल