हाथरस कांड के खिलाफ प्रदर्शन में जेल गए सभी 15 सपा कार्यकर्ता रिहा
- लखनऊ के हजरतगंज में जीपीओ के सामने हाथरस में हुए गैंगरेप व हत्या के विरोध में प्रर्दशन कर रहे 15 सपाइयों को पुलिस ने रिहा कर दिया है.

लखनऊ. हाथरस कांड के विरोध में प्रदर्शन के दौरान जेल भेजे गए सभी 15 सपाइयों को आज दोपहर अस्थायी जेल से रिहा कर दिया गया है. एक अक्टूबर को हजरतगंज स्थित जीपीओ के सामने सपा कार्यकर्ताओं ने हाथरस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया था. पार्टी कार्यालय से गांधी प्रतिमा तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकालने के दौरान उन्हें रास्ते में बैरिकेटिंग लगाकर रोका गया.
जेल जाने वाले लोगों में प्रदर्शन की अगुवायी कर रहे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस रजा, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव, महानगर नगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड अजय यादव, पवन सरोज (नगर अध्यक्ष अनूसूचित जनजाति) राजेंद्र पांडेय (महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी) विवेक सिंह, रॉबिन सिंह यादव, रवि प्रकाश यादव, अभिनव श्रीवास्तव,नितेंद्र सिंह, शैलेश यादव, तुषार त्रिपाठी, राकेश चौधरी व प्रदीप सिंह पानु आदि शामिल थे. इम सभी को हजरतगंज पुलिस ने गुरुवार हिरासत में लेकर फैज़ाबाद रोड स्थित अस्थायी जेल भेज दिया था. आज दोपहर रिहा हुए सभी सपाई जेल से सीधे सपा प्रदेश कार्यालय गए. यहां इनका जोरदार स्वागत किया गया. गुरुवार को जीपीओ के सामने प्रदर्शन के दौरान पुलिस इन्हें बरबरतापूर्वक लाठियों से पीटा था. इसमें करीब दर्जन भर सपाइ चोटिल भी हो गए थे.
हाथरस कांड पर योगी सरकार का एक्शन, एसपी, DSP, इंस्पेक्टर सस्पेंड, DM बचे
बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस के चंदपा गांव में दलित युवती का गैंगरेप हुआ था. इलाज के दौरान गैंगरेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. पुलिस ने रात को लड़की के परिवार को बिना बताए शव को जला दिया. बलरामपुर के थाना गैसड़ी में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. इसी कारण अब योगी सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विपक्षी पार्टियां और नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
हाथरस कांड के विरोध में भीम आर्मी का विधानसभा पर प्रदर्शन, फेंका कचरा
अन्य खबरें
हाथरस जाने से पहले देर रात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू घर में नजरबंद
लखनऊ सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का सब्जी मंडी भाव
लखनऊ: कोरोनाकाल में यात्रियों की कम संख्या, 39 वोल्वो बस होगी बंद
हाथरस कांड के विरोध में भीम आर्मी का विधानसभा पर प्रदर्शन, फेंका कचरा