संजय निषाद का दावा- यूपी चुनाव 2022 में किंग मेकर होगी निषाद पार्टी, रहेंगे BJP के साथ
- निषाद पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने प्रेसवार्ता कर कहा कि आगामी 2022 यूपी चुनाव में किंग मेंनिषाद पार्टी किंग मेकर की भूमिका में होगी. हमारी पार्टी चुनाव में तीन अंकों की संख्या तक पहुंचने की तैयारी कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा है की अखिलेश यदाक निषाद हितेषी होने का ढोंग कर रहे हैं.
लखनऊ. निषाद पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने प्रेसवार्ता कर आगामी 2022 यूपी चुनाव को लेकिन पार्टी की रणनीति को लेकर बात की है. डॉ संजय निषाद ने दावा किए है कि 2022 यूपी चुनाव में निषाद पार्टी किंग मेकर की भूमिका में होगी. इस बार चुनाव में पार्टी 170 सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार कर रही है. इस बार पार्टी चुनाव में तीन अंकों की संख्या तक पहुंचेगी. प्रेसवार्ता के दौरान डॉ संजय निषाद ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मायावती पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में निषाद पार्टी बीजेपी के साथ ही चुनाव मैदान में उतरेगी.
निषाद पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने प्रेसवार्ता कर यूपी चुनाव को लेकर कई बड़ी बातें की है. उन्होंने कहा है कि निषाद पार्टी हमेशा ही बीजेपी के साथ थी और आगे भी रहेगी. संजय निषाद ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि अखिलेश यादव निषाद हितेषी होने का ढोंग कर रहे हैं. हम सरकार से मांग करते हैं की मझवार जाती को एसटी प्रमाण पत्र के लिए शासनादेश जारी करें. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा से कई और मांगे की है. डॉ संजय निषाद ने कहा है कि यूपी में निषाद पार्टी के बिना कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकती है. हमारी सरकार आने पर निषाद राज के किले पर मूर्ति लगवाई जाएगी. साथ ही हर जाती के लिए प्रदेश में कोचिंग सेंटर तैयार होंगे.
नीदरलैंड के राजदूत ने की CM योगी से मुलाकात, डेयरी सेक्टर में तकनीकी सहयोग का रखा प्रस्ताव
दिल्ली में निषाद पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने बीजेपी नेतृत्व से मुलाकात की है. माना जा रहा है की दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व के साथ मुलाकात के बाद संजय निषाद के सुर बदल गए हैं. प्रेसवार्ता में डॉ संजय निषाद ने सपा-बसपा पर भी जमकर निशाना साधा है. संजय निषाद ने कहा ही कि यूपी लोकसभा चुनाव में बुआ-भतीजे बुरी तरह से फैल हुए हैं. प्रदेश की जनता ने उन्हें नाकारा है किस मुंह से सपा व बसपा जनता के बीच वोट मांगने जाएगी.
अन्य खबरें
यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा बोले- मुनव्वर राना की शायरी में झलकती है तालिबानी विचारधारा
केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का ऐलान- यूपी चुनाव में 403 सीटों पर बिना किसी गठबंधन लड़ेगी आप
केंद्र में मोदी जी और यूपी में योगी जी की अद्भुत जोड़ी परमात्मा ने बनाई है: राजनाथ सिंह
यूपी CM योगी का ऐलान- मथुरा जिले के 7 धार्मिक शहरों में शराब बैन, मीट-मुर्गा पर प्रतिबंध