अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग पर किसानों का रेल रोको आंदोलन आज, UP पुलिस अलर्ट
- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग पर संयुक्त किसान मोर्चा का आज देशभर में रेल रोको आंदोलन करेगें. आंदोलन को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने किसानों के रेल रोको आंदोलन में उपद्रवी तत्वों के घुसने की आशंका जताई है.

लखनऊ: संयुक्त किसान मोर्चा का आज देशभर में रेल रोको आंदोलन है. सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किसान आज रेल रोकेंगे. रेल लाइनों पर किसानों का आज प्रदर्शन होगा. इस आंदोलन के पीछे किसानों की मांग है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए साथ ही उनकी गिरफ्तारी हो. लखीमपुर खीरी हिंसा में 4 किसानों की मौत के मामले में किसान अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी पर अड़ गए हैं. आंदोलन को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने किसानों के रेल रोको आंदोलन में उपद्रवी तत्वों के घुसने की आशंका जताई है.
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि कुछ उपद्रवी तत्व आंदोलन में घुसकर किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर सकते हैं. इस बारे में हमने किसान नेताओं को भी बता दिया है, साथ ही अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा है. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा पुतला जलाने या रेल रोको कॉल का कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि किसान नेताओं से संवाद कर समाधान की कोशिश चल रही है. आम लोगों को कोई कठिनाई नहीं होने दी जाएगी.
यूपी को योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं: अखिलेश यादव
गौरतलब है कि हाल ही में लखीमपुर खीरी में किसान और बीजेपी के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद हुई हिंसा में करीब 8 लोगों की मौत हो गई. जानकारी अनुसार, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तिकुनिया में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान किसानों ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए. किसानों ने आरोप लगाया कि इसके बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने गाड़ी से टक्कर मार दी. जिससे 4 किसानों की मौत हो गई.
वहीं लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हाल ही में गिरफ्तार कर लिया गया था. गिरफ्तारी से पहले लखीमपुर खीरी क्राइम ब्रांच में उनसे 12 घंटे तक पूछताछ की गई थी.
अन्य खबरें
कानपुर में मालगाड़ी डिरेल होने से बाधित लखनऊ दिल्ली रूट 48 घंटे बाद बहाल
UP में डेंगू का कहर, शनिवार को 280 नए मरीजों की पुष्टि, लखनऊ में डेंगू के 32 नए मरीज
सर्राफा बाजार 17 अक्टूबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा में सोना चांदी सस्ता